कुचामन सिटी : जिला प्रशासन की पहल पर जिले में 3 से 6 वर्ष के नौनिहालों के लिए संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आकर्षक खेल, सह शिक्षा एवं सुविधा विकसित करने के उद्देश्य से "मैया घर" प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इसके तहत केन्द्रों की मरम्मत, एबीएल कक्ष निर्माण, खेल-खेल में शिक्षा के लिए खिलौने, बच्चों के उपयोग के लिए आकर्षक फर्नीचर इत्यादि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
इस अवसर पर सुप्रीम फाउंडेशन के द्वारा जिले के 197 आंगनवाड़ी केन्द्रों को मैया घर प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने के लिए सहमति प्रदान की गई है. साथ ही जिले में घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पांच ऑटो टिपर दिए गए हैं. सुप्रीम फाउंडेशन की इस पहल पर जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा, प्रभारी सचिव कन्हैयालाल स्वामी के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय से 7 आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सुप्रीम फाउंडेशन के तापड़िया का सम्मान भी किया गया.
इसे भी पढ़ें- भीषण गर्मी को देखते हुए चित्तौड़गढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन - Anganwadi Kendra time change
मिलेंगे पांच ऑटो टिपर : जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की गई है. इसके तहत पांच ग्राम पंचायत को प्रथम चरण में चयन किया गया है. घर-घर कचरा संग्रहण एक महत्वपूर्ण कड़ी है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर कचरा संग्रहण किया जाता है. इसके लिए सुप्रीम फाउंडेशन से सहयोग के लिए निवेदन किया, जिस पर फाउंडेशन ने प्रथम चरण में पांच ऑटो टिपर दिलाने की सहमति दी है.