ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस बैंड की मोहक धुनों पर बही राष्ट्रभक्ति की बयार - RAJ POLICE BAND PERFORMANCE

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमर जवान ज्योति पर राजस्थान पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुनों से माहौल गौरवमयी कर दिया.

Raj Police Band performance
राजस्थान पुलिस बैंड (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 11:05 PM IST

जयपुर: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजस्थान पुलिस बैंड की मोहक धुनों पर राष्ट्रभक्ति की रसधारा बही. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर राजस्थान पुलिस के बैंड, हाड़ी रानी महिला बटालियन पाइप पुलिस बैंड, तेरहवीं बटालियन बैंड, जयपुर पुलिस आयुक्तालय के बैंड और आरएसी की चौथी और पांचवी बटालियन के बैंडवादकों ने अपनी सामूहिक प्रस्तुतियों में देशभक्ति की बयार बहाकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया.

बैंड वादकों ने 'जय हो...', 'कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा', 'ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पर लुटाए जा....' जैसे देश भक्ति के नगमों की धुनों की आकर्षक प्रस्तुतियों से समां बांधते हुए माहौल में देशभक्ति का रस घोल दिया जिस को वहां उपस्थित लोगों ने जम कर सराहा. राजस्थान पुलिस के बैंडवादकों के इस दल ने आकर्षक गणवेश में अनुशासन और लयबद्धता के साथ प्रस्तुतियों की अमिट छाप छोड़ी.

पढ़ें: राष्ट्र प्रेम के गीतों से सराबोर हुआ जयपुर, बैंड वादकों ने प्रस्तुति से जीता दर्शकों का दिल - Programs on Rajasthan Police Day

देश भर में राजस्थान पुलिस की प्रतिभा का डंका: पुलिस महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने पाइप बैण्ड कंन्डक्टर पूनम सपेरा को नागालैण्ड में आयोजित 25वीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता 2024 में राजस्थान पुलिस महिला पाईप बैण्ड ने गोल्ड मैडल (प्रथम स्थान) और पाइप बैण्ड कंन्डक्टर में पाइप बैण्ड का बेस्ट कन्डक्टर चुने जाने और ऑल ओवर चैंपियनशिप ट्रॉफी से नवाजा जाने पर उन्हें शुभकामनायें देकर उनका हौसला बढ़ाया.

पढ़ें: झालावाड़ में पुलिस का 17वां दीक्षांत समारोह, जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब - police recruits

कार्यक्रम में मौजूद पुलिस महानिदेशक एससीआरबी, साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं हेमन्त प्रियदर्शी सहित पुलिस मुख्यालय से एडीजी और आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बैंडवादक पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की. वहीं बैंडवादकों की प्रस्तुतियों ने आमजन और गणमान्य लोगों से भी खूब तालियां बटोरी.

जयपुर: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजस्थान पुलिस बैंड की मोहक धुनों पर राष्ट्रभक्ति की रसधारा बही. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर राजस्थान पुलिस के बैंड, हाड़ी रानी महिला बटालियन पाइप पुलिस बैंड, तेरहवीं बटालियन बैंड, जयपुर पुलिस आयुक्तालय के बैंड और आरएसी की चौथी और पांचवी बटालियन के बैंडवादकों ने अपनी सामूहिक प्रस्तुतियों में देशभक्ति की बयार बहाकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया.

बैंड वादकों ने 'जय हो...', 'कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा', 'ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पर लुटाए जा....' जैसे देश भक्ति के नगमों की धुनों की आकर्षक प्रस्तुतियों से समां बांधते हुए माहौल में देशभक्ति का रस घोल दिया जिस को वहां उपस्थित लोगों ने जम कर सराहा. राजस्थान पुलिस के बैंडवादकों के इस दल ने आकर्षक गणवेश में अनुशासन और लयबद्धता के साथ प्रस्तुतियों की अमिट छाप छोड़ी.

पढ़ें: राष्ट्र प्रेम के गीतों से सराबोर हुआ जयपुर, बैंड वादकों ने प्रस्तुति से जीता दर्शकों का दिल - Programs on Rajasthan Police Day

देश भर में राजस्थान पुलिस की प्रतिभा का डंका: पुलिस महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने पाइप बैण्ड कंन्डक्टर पूनम सपेरा को नागालैण्ड में आयोजित 25वीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता 2024 में राजस्थान पुलिस महिला पाईप बैण्ड ने गोल्ड मैडल (प्रथम स्थान) और पाइप बैण्ड कंन्डक्टर में पाइप बैण्ड का बेस्ट कन्डक्टर चुने जाने और ऑल ओवर चैंपियनशिप ट्रॉफी से नवाजा जाने पर उन्हें शुभकामनायें देकर उनका हौसला बढ़ाया.

पढ़ें: झालावाड़ में पुलिस का 17वां दीक्षांत समारोह, जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब - police recruits

कार्यक्रम में मौजूद पुलिस महानिदेशक एससीआरबी, साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं हेमन्त प्रियदर्शी सहित पुलिस मुख्यालय से एडीजी और आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बैंडवादक पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की. वहीं बैंडवादकों की प्रस्तुतियों ने आमजन और गणमान्य लोगों से भी खूब तालियां बटोरी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.