ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर सौगातः महिलाएं रोडवेज बस में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा, इन बसों में नहीं मिलेगी ये सुविधा - Feee Bus travel For women

19 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान सरकार महलिओं को फ्री बस यात्रा की सौगात देगी. रोडवेज डिपो के अनुसार इस दिन सुबह से ही भीड़ रहने की संभावना है. इसके चलते रोडवेज प्रबंधन अतिरिक्त बसें भी लगाएगा.

रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री यात्रा
रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री यात्रा (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 6:28 PM IST

राजस्थान रोडवेज की सौगात (ETV Bharat Alwar)

अलवर : रक्षाबंधन के पर्व पर 19 अगस्त को राजस्थान सरकार की ओर से महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा कराई जाएगी. इसके लिए अलवर डिपो में तैयारी शुरू हो गई है. रोडवेज डिपो के अनुसार इस दिन सुबह से ही भीड़ रहने की संभावना है. इसके चलते रोडवेज प्रबंधन अतिरिक्त बसें भी लगाएगा. मत्स्य नगर के आगार के प्रबंधक ने बताया कि इसके लिए आदेश जारी हो चुके हैं. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई व बहन के अटूट प्यार व स्नेह का त्यौहार होता है. इस दिन बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती हैं. इसके लिए महिलाएं इस दिन बसों का सहारा लेती है.

प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा करने के आदेश जारी हो गए हैं. इस दिन रोडवेज बसों में परिचालक महिलाओं और लड़कियों को निःशुल्क यात्रा का टिकट जारी करेंगे. रोडवेज की ओर से इस दिन की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी दी जाएगी. रोडवेज की ओर से महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा राजस्थान की सीमा के लिए ही निर्धारित की गई है.

इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को, जानिए कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, भद्रा का नहीं रहेगा असर - festival of rakshabandhan

चलाई जाएंगी अतिरिक्त बसें : संजय चौधरी ने बताया कि बीते कुछ सालों की बात की जाए तो रक्षाबंधन के पर्व पर यात्रा के लिए महिलाओं की अधिक भीड़ रहती है. इसके लिए जिन रूट पर अधिक भार रहेगा, वहां अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी. जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या कम होगी, उन बसों को दूसरे रूट पर रक्षाबंधन को देखते हुए 19 अगस्त को चलाया जाएगा. उन्होने कहा कि 17 अगस्त से 19 अगस्त तक शहर से बाहर जाने वाले मार्गों पर चेक पोस्ट बनाए जाएंगे, जहां बसों को चेक किया जाएगा. चेक पोस्ट पर बसों की चेकिंग की जाएगी. सभी यात्रियों के टिकट कटे हैं, यह सुनिश्चित होने के बाद ही बसों को आगे रवाना किया जाएगा. रोडवेज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के अवसर पर एसी, वोल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में फ्री यात्रा की सौगात नहीं मिलेगी.

राजस्थान रोडवेज की सौगात (ETV Bharat Alwar)

अलवर : रक्षाबंधन के पर्व पर 19 अगस्त को राजस्थान सरकार की ओर से महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा कराई जाएगी. इसके लिए अलवर डिपो में तैयारी शुरू हो गई है. रोडवेज डिपो के अनुसार इस दिन सुबह से ही भीड़ रहने की संभावना है. इसके चलते रोडवेज प्रबंधन अतिरिक्त बसें भी लगाएगा. मत्स्य नगर के आगार के प्रबंधक ने बताया कि इसके लिए आदेश जारी हो चुके हैं. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई व बहन के अटूट प्यार व स्नेह का त्यौहार होता है. इस दिन बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती हैं. इसके लिए महिलाएं इस दिन बसों का सहारा लेती है.

प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा करने के आदेश जारी हो गए हैं. इस दिन रोडवेज बसों में परिचालक महिलाओं और लड़कियों को निःशुल्क यात्रा का टिकट जारी करेंगे. रोडवेज की ओर से इस दिन की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी दी जाएगी. रोडवेज की ओर से महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा राजस्थान की सीमा के लिए ही निर्धारित की गई है.

इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को, जानिए कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, भद्रा का नहीं रहेगा असर - festival of rakshabandhan

चलाई जाएंगी अतिरिक्त बसें : संजय चौधरी ने बताया कि बीते कुछ सालों की बात की जाए तो रक्षाबंधन के पर्व पर यात्रा के लिए महिलाओं की अधिक भीड़ रहती है. इसके लिए जिन रूट पर अधिक भार रहेगा, वहां अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी. जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या कम होगी, उन बसों को दूसरे रूट पर रक्षाबंधन को देखते हुए 19 अगस्त को चलाया जाएगा. उन्होने कहा कि 17 अगस्त से 19 अगस्त तक शहर से बाहर जाने वाले मार्गों पर चेक पोस्ट बनाए जाएंगे, जहां बसों को चेक किया जाएगा. चेक पोस्ट पर बसों की चेकिंग की जाएगी. सभी यात्रियों के टिकट कटे हैं, यह सुनिश्चित होने के बाद ही बसों को आगे रवाना किया जाएगा. रोडवेज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के अवसर पर एसी, वोल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में फ्री यात्रा की सौगात नहीं मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.