जयपुर. पहले NEET परीक्षा के दौरान गड़बड़ियां सामने आई और अब NEET परीक्षा के परिणाम पर घमासान मचा हुआ है. अभ्यर्थियों और परिजनों के आरोपों के बीच अब विपक्ष भी इसे लेकर मुखरता से सवाल उठा रहा है. अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NEET परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर सरकार से सवाल किया है. उन्होंने केंद्र सरकार और NTA से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि "पहले NEET परीक्षा और अब इसके रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी की आशंकाएं जताई हैं. रिजल्ट में कई बच्चों के एक ही सेंटर से पूरे में से पूरे अंक मिलने, आसपास रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों के टॉप करने समेत ऐसे कई पहलू सामने आ रहे हैं, जिससे परीक्षा में गड़बड़ी की आशंकाओं को बल मिलता है. यह लाखों बच्चों के भविष्य एवं मेडिकल प्रोफेशन की क्रेडिबिलिटी का सवाल है. इसलिए केंद्र सरकार और NTA इसे गंभीरता से लेकर जांच करे एवं सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करे."
नवनिर्वाचित सांसदों ने की गहलोत से मुलाकात : प्रदेश की लोकसभा सीटों पर जीतकर आए कांग्रेस के सांसदों ने आज अशोक गहलोत के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओला, दौसा सांसद मुरारीलाल मीना और बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके घर जाकर मुलाकात की. अशोक गहलोत ने X पर इन मुलाकातों की फोटो भी साझा की है. दरअसल, पंजाब में प्रचार के दौरान स्लिप डिस्क की समस्या होने के बाद से अशोक गहलोत को डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है. इसके बाद से वे बेड रेस्ट पर हैं.