ETV Bharat / state

अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, बोले-मिल्कीपुर उपचुनाव में जंग से पहले ही बाहर हो गए, मुख्यमंत्री के जाने में ज्यादा समय नहीं बचा - AKHILESH YADAV TARGETS YOGI

सपा मुखिया ने कहा- उपचुनाव में भाजपा को दिख रही हार, बहराइच में अन्याय कर रहा प्रशासन

अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा.
अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 5:01 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के लाल बाग में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहराइच में प्रशासन अन्याय कर रहा है. वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि भाजपा को वहां अपनी हार दिख रही है. इसी कारण चुनाव टाल दिया. भाजपा ने जंग से पहले ही मैदान छोड़ दिया है.

मुख्यमंत्री का कार्यकाल समाप्ति की ओर: अखिलेश ने कहा कि सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलते हुए महर्षि वाल्मीकि को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जेपी एनआईसी को भव्य बनाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैलाने में व्यस्त है. जिनका कार्यकाल 8 साल का रहा हो और जिन्होंने बुलडोजर चलाकर अन्याय कराया हो, वे जाते-जाते क्या नया करेंगे. मुख्यमंत्री का समय अब समाप्ति की ओर है.

बहराइच में शासन-प्रशासन विफल: बहराइच की घटना पर अखिलेश यादव ने शासन और प्रशासन को पूरी तरह से विफल बताया. कहा कि जो लोग 'जीरो टॉलरेंस' की बात करते थे, वे इतने बड़े आयोजन के बावजूद पर्याप्त पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं दे पाए? उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि बहराइच में अब प्रशासन अन्याय कर रहा है. अखिलेश ने सपा सरकार में वाल्मीकि जयंती की छुट्टी वापस लिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया. कहा कि जब समाजवादी सरकार सत्ता में आएगी, तो वाल्मीकि समाज को पूरा सम्मान दिया जाएगा.

मिल्कीपुर में हार रही भाजपा: मिल्कीपुर उपचुनाव की तिथि घोषित न करने पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा. आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने इंटरनल सर्वे में हार के आसार देख बीएलओ और अधिकारियों में बदलाव किए. कहा कि जब उन्हें हार का यकीन हो गया, तो उन्होंने चुनाव को ही टाल दिया. वे जंग हारने से पहले ही मैदान छोड़ चुके हैं.

महाराष्ट्र में जीत रहा गठबंधन: महाराष्ट्र के आगामी चुनाव पर अखिलेश ने भरोसा जताया कि इंडिया गठबंधन जीत दर्ज करेगा. कहा कि गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बातचीत कर मजबूत रणनीति बनाई जाएगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कहा कि कश्मीरियों की पहली जीत हुई है और जल्द ही कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद है. अखिलेश ने कहा कि मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं. हमारी कोशिश होगी कि INDIA गठबंधन के साथ लड़े. हमें उम्मीद है वो हमें सीटें ज्यादा देंगे और हम पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे.

यह भी पढ़ें : आप सांसद संजय सिंह बोले- भाजपा जब चुनाव हारती है तो नफरत फैलाती है, झगड़े कराती है

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के लाल बाग में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहराइच में प्रशासन अन्याय कर रहा है. वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि भाजपा को वहां अपनी हार दिख रही है. इसी कारण चुनाव टाल दिया. भाजपा ने जंग से पहले ही मैदान छोड़ दिया है.

मुख्यमंत्री का कार्यकाल समाप्ति की ओर: अखिलेश ने कहा कि सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलते हुए महर्षि वाल्मीकि को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जेपी एनआईसी को भव्य बनाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैलाने में व्यस्त है. जिनका कार्यकाल 8 साल का रहा हो और जिन्होंने बुलडोजर चलाकर अन्याय कराया हो, वे जाते-जाते क्या नया करेंगे. मुख्यमंत्री का समय अब समाप्ति की ओर है.

बहराइच में शासन-प्रशासन विफल: बहराइच की घटना पर अखिलेश यादव ने शासन और प्रशासन को पूरी तरह से विफल बताया. कहा कि जो लोग 'जीरो टॉलरेंस' की बात करते थे, वे इतने बड़े आयोजन के बावजूद पर्याप्त पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं दे पाए? उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि बहराइच में अब प्रशासन अन्याय कर रहा है. अखिलेश ने सपा सरकार में वाल्मीकि जयंती की छुट्टी वापस लिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया. कहा कि जब समाजवादी सरकार सत्ता में आएगी, तो वाल्मीकि समाज को पूरा सम्मान दिया जाएगा.

मिल्कीपुर में हार रही भाजपा: मिल्कीपुर उपचुनाव की तिथि घोषित न करने पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा. आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने इंटरनल सर्वे में हार के आसार देख बीएलओ और अधिकारियों में बदलाव किए. कहा कि जब उन्हें हार का यकीन हो गया, तो उन्होंने चुनाव को ही टाल दिया. वे जंग हारने से पहले ही मैदान छोड़ चुके हैं.

महाराष्ट्र में जीत रहा गठबंधन: महाराष्ट्र के आगामी चुनाव पर अखिलेश ने भरोसा जताया कि इंडिया गठबंधन जीत दर्ज करेगा. कहा कि गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बातचीत कर मजबूत रणनीति बनाई जाएगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कहा कि कश्मीरियों की पहली जीत हुई है और जल्द ही कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद है. अखिलेश ने कहा कि मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं. हमारी कोशिश होगी कि INDIA गठबंधन के साथ लड़े. हमें उम्मीद है वो हमें सीटें ज्यादा देंगे और हम पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे.

यह भी पढ़ें : आप सांसद संजय सिंह बोले- भाजपा जब चुनाव हारती है तो नफरत फैलाती है, झगड़े कराती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.