लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के लाल बाग में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहराइच में प्रशासन अन्याय कर रहा है. वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि भाजपा को वहां अपनी हार दिख रही है. इसी कारण चुनाव टाल दिया. भाजपा ने जंग से पहले ही मैदान छोड़ दिया है.
" आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन उनसे प्रेरणा लेते हुए हम सब संकल्प लेते हैं कि समाज में भेदभाव खत्म हो, समय-समय पर ऊंच नीच पैदा होती है, उसको समाप्त किया जाए।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 17, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/z9hR70QCol
मुख्यमंत्री का कार्यकाल समाप्ति की ओर: अखिलेश ने कहा कि सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलते हुए महर्षि वाल्मीकि को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जेपी एनआईसी को भव्य बनाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैलाने में व्यस्त है. जिनका कार्यकाल 8 साल का रहा हो और जिन्होंने बुलडोजर चलाकर अन्याय कराया हो, वे जाते-जाते क्या नया करेंगे. मुख्यमंत्री का समय अब समाप्ति की ओर है.
" भारतीय जनता पार्टी को समाज में नफरत फैलाने से फुर्सत नहीं है, अब इनके जाने का समय है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 17, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/K2wJaYU337
बहराइच में शासन-प्रशासन विफल: बहराइच की घटना पर अखिलेश यादव ने शासन और प्रशासन को पूरी तरह से विफल बताया. कहा कि जो लोग 'जीरो टॉलरेंस' की बात करते थे, वे इतने बड़े आयोजन के बावजूद पर्याप्त पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं दे पाए? उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि बहराइच में अब प्रशासन अन्याय कर रहा है. अखिलेश ने सपा सरकार में वाल्मीकि जयंती की छुट्टी वापस लिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया. कहा कि जब समाजवादी सरकार सत्ता में आएगी, तो वाल्मीकि समाज को पूरा सम्मान दिया जाएगा.
महाराष्ट्र में मैं कल जा रहा हूं, हमारी कोशिश होगी कि INDIA गठबंधन के साथ लड़े। हमें उम्मीद है जहां हमारे दो विधायक थे, वो हमें सीटें भी ज्यादा देंगे और हम पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 17, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/zu3hiCAJWZ
मिल्कीपुर में हार रही भाजपा: मिल्कीपुर उपचुनाव की तिथि घोषित न करने पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा. आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने इंटरनल सर्वे में हार के आसार देख बीएलओ और अधिकारियों में बदलाव किए. कहा कि जब उन्हें हार का यकीन हो गया, तो उन्होंने चुनाव को ही टाल दिया. वे जंग हारने से पहले ही मैदान छोड़ चुके हैं.
" सम्मान में नेताजी ने समाजवादी पार्टी ने वाल्मीकि जयंती के दिन छुट्टी की थी। वाल्मीकि समाज को जो सुविधाएं, सम्मान मिलना चाहिए वह इस सरकार में नहीं मिल पा रहा है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 17, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/C55DnMHfFM
महाराष्ट्र में जीत रहा गठबंधन: महाराष्ट्र के आगामी चुनाव पर अखिलेश ने भरोसा जताया कि इंडिया गठबंधन जीत दर्ज करेगा. कहा कि गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बातचीत कर मजबूत रणनीति बनाई जाएगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कहा कि कश्मीरियों की पहली जीत हुई है और जल्द ही कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद है. अखिलेश ने कहा कि मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं. हमारी कोशिश होगी कि INDIA गठबंधन के साथ लड़े. हमें उम्मीद है वो हमें सीटें ज्यादा देंगे और हम पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे.
यह भी पढ़ें : आप सांसद संजय सिंह बोले- भाजपा जब चुनाव हारती है तो नफरत फैलाती है, झगड़े कराती है