कानपुर : जिस तरह अभी तक दिल्ली, मुंबई समेत अन्य बड़े शहरों में अग्निकांड होने पर फायर कर्मियों संग रोबोट आग बुझाते दिखते रहे हैं, ठीक उसी तर्ज पर आने वाले समय में सूबे के सभी प्रमुख शहरों में रोबोट भी आग बुझाएंगे. मुख्यालय (अग्निशमन विभाग) की ओर से सभी प्रमुख शहरों के मुख्य अग्निशमन अधिकारी व अन्य स्टाफ को रोबोट की वर्किंग के संबंध में प्रशिक्षित कर दिया गया है. उप्र के सभी प्रमुख शहरों में दमकल वाहनों के साथ ही रोबोट भेज दिए जाएंगे. अफसरों का दावा है कि रोबोट की मदद से जहां फायरकर्मियों की जान बचेगी, वहीं आग पर काबू करने में यह बहुत अधिक मददगार साबित होंगे. कम समय में ही अग्निकांड को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सकेगा.
360 डिग्री के एंगल पर घूमेगा 1.5 करोड़ की कीमत वाला रोबोट : ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) दीपक शर्मा ने बताया कि जो रोबोट आएगा वह आराम से सीढ़ियों पर चढ़-उतर सकेगा. 360 डिग्री के एंगल पर घूम सकेगा. एक रोबोट की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये तक आंकी गई है. 500 डिग्री तापमान सहने की क्षमता इस रोबोट में होगी. वहीं, बहुत अधिक धुआं होने पर भी रोबोट आसानी से काम कर सकेगा. इस पर 5 क्विंटल का भार भी रखा जा सकेगा, जबकि रोबोट का वजन तीन क्विंटल तक होगा. शहर के कुछ बडे़ अपार्टमेंट्स में भी रोबोट को लेकर मॉक ड्रिल कराई गई है, जो पूरी तरह से सफल रही है. हम मान रहे हैं, कि इस साल के अंत तक कानपुर को रोबोट मिल जाएंगे. जिनका उपयोग हम अग्निकांड की घटनाओं में कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दुबई, अमेरिका और यूरोप में निर्यात हो रहे हैं उत्तर प्रदेश में बने रोबोट
यह भी पढ़ें : Agriculture Robot: अब किसानों की जगह फसलों की देखभाल करेगा ये रोबोट, कुछ ऐसे करेगा काम