साहिबगंज: हूल दिवस 2024 के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जिला के बरहेट प्रखंड स्थित सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचे. उनके साथ में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह पहुंचे. यहां सीएम चंपाई सोरेन को प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके बाद सीएम चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने शहीद सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया. शहीद के वंशजों से मुलाकात कर हालचाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वसन दिया. इसके साथ ही सीएम ने विकास मेला का निरीक्षण भी किया.
आज " हूल दिवस" के अवसर पर, भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हू पार्क में वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव व फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का सौभाग्य मिला।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) June 30, 2024
इस देश के आजादी की पहली लड़ाई हमारे पूर्वजों ने शुरू की थी। इसी विद्रोह ने भारतीयों को यह भरोसा दिलाया कि अंग्रेजों को हराना… pic.twitter.com/1lTi4jMXhA
इसके बाद मंच से सीएम चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता का अभिनंदन किया. इसके अलावा सीएम ने करीब 400 करोड़ की योजना का उद्घाटन, शिलान्यास व परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसके बाद मंच से सभी लोगों ने बारी-बारी से हूल के जनक को याद करते हुए आज के हालात से तुलना किया.
![On Hul Diwas 2024 CM Champai Soren paid tribute to martyr Sido Kanhu in Sahibganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-06-2024/jh-sah-01-hul-jh10026_30062024181318_3006f_1719751398_561.jpg)
बरहेट विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जब उपस्थित जनसभा को संबोधन के लिए आगे बढ़े तो लोगों ने नारों से जोश भर दिया. हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार को घेरा. हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र से जब अपना राज्य का बकाया राशि एक हजार करोड़ मांगा तो हमें जेल भेज दिया गया. आखिरकार सत्य की जीत हुई है और केंद्र की चाल अभी यह है कि समय से पूर्व विधानसभा चुनाव कराया जाए, हम लोग भी चुनाव के लिए तैयार है.
हूल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री @ChampaiSoren जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी, सांसद श्री @HansdakVijay जी और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन जी के साथ, अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संथाल विद्रोह के जनक सिद्धो-कान्हू के गाँव भोगनाडीह में शहादत दिवस के विशेष कार्यक्रम… pic.twitter.com/iKGVZlLpeM
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) June 30, 2024
इस बार राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. इस बार बीजेपी की सुपड़ा साफ हो जाएगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि अब राज्य की जनता इनके झूठे वादे को समझ चुकी है, इन्होंने ईडी, सीबीआई को पावर को दुरूपयोग किया है.
इसे भी पढ़ें- रांची में अमर शहीद सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि, प्रदेश के आला नेताओं ने किया नमन - Hul Diwas 2024
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में हूल दिवस की तैयारी का डीसी और एसपी ने लिया जायजा, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
इसे भी पढ़ें- ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाने वाले अमर शहीद सिदो कान्हू आज भी पूजनीय, गांव का किया जा रहा विकास