कुल्लू: भगवान सूर्य को नवग्रह में राजा की उपाधि हासिल हैं और भगवान सूर्य की कृपा से जातक समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा हासिल करता है. ऐसे में सूर्य ग्रह 16 अगस्त को अपनी राशि सिंह में गोचर करेंगे और उनके गोचर होने से कुछ राशियों को भी काफी फायदा होगा. ऐसे में इन राशियों को भगवान सूर्य के सिंह राशि में गोचर होने से काफी फायदा होगा.
16 अगस्त को शाम 7 बजकर 32 मिनट पर सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे. आचार्य दीप कुमार शर्मा का कहना है कि, 'सूर्य सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं और यह सूर्य की अपनी ही राशि है. सूर्य रचनात्मकता से जुड़ा हुआ ग्रह है. सिंह राशि चक्र की पांचवीं राशि है. काल पुरुष कुंडली के पांचवें भाव में स्थित होती है. रचनात्मकता पांचवें भाव से जुड़ा है. ऐसे में सूर्य का सिंह राशि में गोचर होने के परिणामस्वरूप ये जातक बेहतरीन चित्रकार होने के अलावा, बेहतरीन डॉक्टर या सर्जन भी बनते हैं. ये लोग अपने विरोधियों पर जीत हासिल करते हैं और प्रतिद्वंद्वियों पर दबाव बनाने में सक्षम होते हैं.'
मेष राशि के छात्रों को होगा फायदा
आचार्य दीप कुमार ने कहा कि, 'अगर मेष राशि की बात करें तो जातकों के लिए सूर्य 5वें भाव के स्वामी हैं और इनकी कुंडली में 5वां भाव शिक्षा, संतान, प्रेम जीवन से जुड़ा हुआ है। ऐसे में सिंह राशि में गोचर होने से मेष राशि के छात्रों को काफी फायदा होगा इस दौरान उनकी ऊर्जा और बुद्धि भी काफी मजबूत होगी और उनकी शिक्षा में भी काफी अच्छा सुधार होगा। वृष राशि के अगर बात करें तो सूर्य उनकी कुंडली में चौथे भाव के स्वामी हैं और यह भाव उनके घरेलू जीवन, घर, वाहन, संपत्ति दर्शाता है। सूर्य का सिंह राशि में गोचर होने से उन्हें समाज में मान सम्मान मिलेगा और उनके काम की सराहना होगी। इसके अलावा वह नया घर और नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं.
तुला राशि के जातकों को मिलेगा परिवार का समर्थन
तुला राशि के जातकों की बात करें तो सूर्य उनकी कुंडली में 11वें भाव के स्वामी हैं और यह भाव धन लाभ, बड़े भाई बहन, पिता और परिवार को दर्शाता है. सिंह राशि में सूर्य के गोचर से उन्हें अपने परिवार का समर्थन मिलेगा और सामाजिक कार्यों में भी सफलता मिलेगी. ऐसे में उनके धन में भी वृद्धि होगी और जातक की मनोकामनाएं पूरी होंगी. व्यापार में भी उन्हें काफी फायदा होगा.
वृश्चिक राशि के जातकों को मिलेंगे अच्छे अवसर
वृश्चिक राशि के जातकों की बात करें तो सूर्य उनकी कुंडली में दसवें भाव का स्वामी है और दसवां भाव कार्यस्थल को दर्शाता है। ऐसे में सूर्य ग्रह के चलते उनके जीवन में अच्छे अवसर मिलेंगे और सरकारी क्षेत्र में काम क ररहे लोगों को भी पदोन्नति मिलेगी. धनु राशि की बात करें तो सूर्य उनकी कुंडली में 9वें भाव के स्वामी हैं और 9वें में लंबी दूरी की यात्रा तीर्थ स्थल आदि करने का मौका भी मिलता है. ऐसे में भगवान सूर्य की कृपा से उन्हें भाग्य का साथ मिलेगा और उनके पेशेवर जिंदगी में भी उन्नति मिलेगी. इसके अलावा जो शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्हें भी पदोन्नति के खूब अवसर मिलेंगे. छात्रों को विदेश में पढ़ाई का अवसर भी मिलेगा.