गाजीपुर: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के जाति देखकर एनकाउंटर करने वाले बयान पर चुटकी भी ली. बोले कि आधार कार्ड देखकर कार्रवाई की जाएगी क्या? अखिलेश को सिर्फ यादव ही दिखते हैं, और जातियों व मुसलमानों के लिए उनकी आवाज नहीं उठती, ये खाली अपनी जाति की बात करते हैं.
राजभर जहूराबाद के गांव नसरतपुर में महाराजा सुहेलदेव की घोड़े पर बैठी प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे. मंच से लोगों को संबोधित करने बाद उन्होंने पत्रकारों से बात में कहा कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मामले में हाईकोर्ट का फैसला जो आया है सरकार उसके साथ है. मेरी बात चीफ सेक्रेटरी से हुई है. मुख्यमंत्री से इन लोगो की मुलाकात करानी है. हम लोगों ने कांशीराम के साथ मिलकर मंडल कमीशन को लागू कराने की जो मुहिम चलाई थी आज उसी का नतीजा है कि लाभ मिल रहा है. सरकार कोर्ट के आदेश का पालन कर रही है.
अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए राजभर ने कहा कि ये लोग ऐसा बयान सिर्फ अपने वोट को संजोए रखने के लिए दे रहे हैं. एमपी में मोहन यादव ने इनके वोट बैंक को प्रभावित कर दिया. इसलिए ये ऐसा बयान दे रहे हैं. जमीयते उलेमा हिंद बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया, देश कानून से ही चलेगा, बुलडोजर जैसे चल रहा है बिलकुल चलेगा. वक्फ बोर्ड नियमावली में संशोधन सही है उसमें कई खामियां है.
जब ये कानून बना कांग्रेस की सरकार थी. आज इसमें बदलाव की जरूरत है. ये सरकार द्वारा सही कदम है, इसमें डीएम को अधिकार दिए जा रहे हैं जो सही हैं. जौनपुर में पत्रकार को पत्रकार वार्ता में भाजपा के मंत्री द्वारा देख लेने की धमकी को गलत बताते हुए राजभर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. उन्होंने गलत कहा उनकी तरफ से मैं माफी मांग रहा हूं, आप लोग लोकतंत्र की आवाज हैं आपकी बदौलत ही हम लोगों की आवाज जनता तक पहुंचती है. मोहम्मद साहब, गौतम बुद्ध, महाराजा सुहेलदेव जी सभी लोग मिल्लत की बात करते हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे राजभर: महाराष्ट्र चुनाव में 22 सीटें उत्तर भारतीयों के प्रभाव वाली सीट हैं हम भी लड़ेंगे, एनडीए में हम हैं उचित फोरम पर अपनी बात करेंगे, अगर नहीं सीट मिली तो अकेले लड़ेंगे, हमारा गठबंधन यूपी में है महाराष्ट्र में नहीं, ये तय है कि हम हरियाणा में नहीं लेकिन बिहार और महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः क्या हरियाणा-जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवार उतारेंगे ओपी राजभर