हल्द्वानी: पहाड़ों पर इन दिनों भारी बरसात हो रही है. सोशल मीडिया में विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के शिप्रा नदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कई लोग इस वीडियो को फॉरवर्ड कर रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कहा वायरल वीडियो पुराना है. इस तरह की वीडियो को बिना सोचे समझे वायरल न करें.
दो दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के पास का शिप्रा नदी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि नदी में भारी मात्रा में पानी आ रहा है. पानी मंदिर के गेट तक पहुंच रहा है, लेकिन यह वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया है. जिलाधिकारी ने कहा यह वीडियो पुराना है. फिलहाल कैंची धाम मंदिर के पास शिप्रा नदी में बहने वाला पानी सामान्य है.
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया में फॉरवर्ड और अपलोड ना करें. उन्होंने कहा इन दिनों बरसात के चलते कई जगहों पर पुराने वीडियो लोग शेयर कर रहे हैं, ऐसे में लोग इस तरह के वीडियो शेयर करने से पहले इसकी पुख्ता जानकारी हासिल कर लें. इसके बाद ही कोई वीडियो शेयर करें. डीएम ने कहा अगर इस तरह के वीडियो को कोई शेयर और फॉरवर्ड करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.