मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में संचालित नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल की दो मंजिला इमारत का छज्जा गिर गया. जिसके कारण करीब 12 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन बच्चे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन बच्चे की स्थिति को गंभीर बताते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है.
अस्पताल पहुंची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने पहुंची. उन्होंने अस्पताल में घायल बच्चों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि जानकारी लेने के बाद पता चला है कि बिल्डिंग पुराना है. सुरक्षा के लिहाज से पुरानी बिल्डिंग में बच्चों को नहीं रखा जाना चाहिए था. जांच के बाद स्कूल संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.
स्कूल में आते थे 94 बच्चें: स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसरा, पुरानी चीनी मिल के भवन को ही विद्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह भवन करीब 100 वर्ष से भी अधिक पुराना है. जहां पर 94 बच्चों को रखा जा रहा था. आज अहले सुबह दो मंजिला इमारत की छज्जा अचानक गिर गया, जिसमें करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए. तो वहीं, तीन की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
"उदाकिशुनगंज की दो मंजिला इमारत का छज्जा गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का जायजा लिया है. वहां से जानकारी मिली कि स्कूल का बिल्डिंग काफी पुरानी है. सुरक्षा के लिहाज से पुरानी बिल्डिंग में बच्चों को नहीं रखा जाना चाहिए था. लेकिन फिर भी ऐसा किया गया. हम लोग जांच कर रहे है, इसके बाद स्कूल संचालक पर कार्रवाई की जाएगी." - निर्मला कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
इसे भी पढ़े- नालंदा में बड़ा हादसा, मकान का छज्जा गिरने से दादी-पोते की दर्दनाक मौत - Nalanda House Collapsed