धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में हाइवे क्रॉसिंग रेलवे फाटक पर मंगलवार की शाम पैदल खेत से लौट रहे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान को बाइक सवार ने सामने से टक्कर मारी थी. दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को परिजन एम्बुलेंस से बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर गए. जहां से उसे धौलपुर रेफर किया गया था. धौलपुर से उपचार के बाद तबीयत बिगड़ने पर घायल को जयपुर रेफर किया गया. जयपुर ले जाते समय उपचार के दौरान घायल बुजुर्ग की मौत हो गई.
60 वर्षीय मृतक निनुआ पुत्र पन्ना कोली के बेटे महावीर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार शाम को 7 बजे वह अपने पिता और ताऊ के लड़के के साथ खेतों से गेंहू की फसल को काटकर अपने घर वापस आ रहे थे. इस दौरान जैसे ही वह हाइवे के रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तो सामने से धौलपुर की तरफ से आई अनियंत्रित बाइक ने आगे चल रहे उनके पिता निनुआ को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में निनुआ सड़क पर सिर के बल गिर गया और उसके सिर सहित कई जगहें चोटें आई.
पढ़ें: फसल काटकर घर लौट रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, मौत - Road Accident
घायल को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां से उसे धौलपुर रेफर कर दिया गया. धौलपुर से उसे जयपुर रेफर किया गया. रास्ते में महुआ के पास जब घायल की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, तो महुआ राजकीय चिकित्सालय लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर मृतक निनुआ के पुत्र महावीर प्रसाद ने बाड़ी थाने में रिपोर्ट दी है और बाइक चालक पर लापरवाही से बाइक चलाने और दुर्घटना का आरोप लगाया है. घटना को लेकर बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.