कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के खजुरा रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया.
मृत व्यक्ति की हुई पहचान: मिली जानकारी की मुताबिक, मृत व्यक्ति की पहचान झारखंड राज्य के राची जिला के चोटामूरी थाना क्षेत्र के बांसरौली गांव निवासी स्व. नारायण माझी के 74 वर्षीय पुत्र सीता राम माझी के रूप में हुई है. वहीं, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया: वहीं, सदर अस्पताल में पहुंचे दुर्गावती थाना की पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खजूरा रेल्वे ट्रैक के पास एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद सूचना पर पहुंची दुर्गावती थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया. वहीं, मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड से पहचान की गई.
परिजनों का हो रहा इंतजार: बाद में मृतक की पहचान कर सूचना उनके परिजनों को दी गई. जहां उनके द्वारा कहा गया है कि हमलोग भभुआ सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. फिलहाल पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को मर्चरी हाउस में पुलिस कस्टडी में रखा गया है, जिसे परिजनों के आने के बाद उन्हें सौंप दिया जायेगा.
परिजनों के आने के बाद होगा खुलासा: पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से देखने में प्रतीत होता है कि यह मजदुर था, जो ट्रेन से कहीं मजदूरी करने जा रहा था. इस दौरान ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई है, हालांकि उसके परिजनों के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि मृतक कहां जा रहा था.
इसे भी पढ़े- जमुई में झाझा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर रेल कर्मी की मौत, इलाज कराने जा रहा था दानापुर रेल अस्पताल