ETV Bharat / state

पाकु़ड़ में ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, लोगों में आक्रोश - Old man died in accident - OLD MAN DIED IN ACCIDENT

Old man died in pakur. पाकुड़ में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा जिला मुख्यालय स्थित बिजली कॉलोनी के पास हुआ. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

Old man died after being hit by tractor in Pakur
Old man died after being hit by tractor in Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 11:09 AM IST

Updated : Mar 27, 2024, 11:20 AM IST

पाकु़ड़ में ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत,

पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित बिजली कॉलोनी के निकट ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर संख्या जेएच 16 बी 4094 जन वितरण प्रणाली का खाद्यान्न उठाव करने आपूर्ति विभाग के गोदाम जा रहा था. चालक तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था. लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने के कारण साइकिल सवार वृद्ध को धक्का मार दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने एवं फट जाने के कारण घटना स्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में ले गए. सड़क पर शव पड़े रहने के कारण लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कुछ देर के लिए आवागमन की समस्या उत्पन्न हुई. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही रोड पर से जाम हट गया. तेज व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाने को लेकर लोगों में खासकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है ताकि उसके परिजनों को सूचना दे सकें.

ये भी पढे़ंः

गुमला में एनएच 23 पर हादसा, वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों से झड़प में दारोगा घायल

पलामू में नेशनल हाईवे पर आपस में टकराए हाई स्पीड बाइक, दो युवकों की मौत

चाईबासा में सड़क दुर्घटनाः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल

पाकु़ड़ में ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत,

पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित बिजली कॉलोनी के निकट ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर संख्या जेएच 16 बी 4094 जन वितरण प्रणाली का खाद्यान्न उठाव करने आपूर्ति विभाग के गोदाम जा रहा था. चालक तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था. लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने के कारण साइकिल सवार वृद्ध को धक्का मार दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने एवं फट जाने के कारण घटना स्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में ले गए. सड़क पर शव पड़े रहने के कारण लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कुछ देर के लिए आवागमन की समस्या उत्पन्न हुई. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही रोड पर से जाम हट गया. तेज व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाने को लेकर लोगों में खासकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है ताकि उसके परिजनों को सूचना दे सकें.

ये भी पढे़ंः

गुमला में एनएच 23 पर हादसा, वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों से झड़प में दारोगा घायल

पलामू में नेशनल हाईवे पर आपस में टकराए हाई स्पीड बाइक, दो युवकों की मौत

चाईबासा में सड़क दुर्घटनाः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Mar 27, 2024, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.