पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित बिजली कॉलोनी के निकट ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर संख्या जेएच 16 बी 4094 जन वितरण प्रणाली का खाद्यान्न उठाव करने आपूर्ति विभाग के गोदाम जा रहा था. चालक तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था. लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने के कारण साइकिल सवार वृद्ध को धक्का मार दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने एवं फट जाने के कारण घटना स्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में ले गए. सड़क पर शव पड़े रहने के कारण लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कुछ देर के लिए आवागमन की समस्या उत्पन्न हुई. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही रोड पर से जाम हट गया. तेज व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाने को लेकर लोगों में खासकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है ताकि उसके परिजनों को सूचना दे सकें.
ये भी पढे़ंः
पलामू में नेशनल हाईवे पर आपस में टकराए हाई स्पीड बाइक, दो युवकों की मौत
चाईबासा में सड़क दुर्घटनाः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल