दुमकाः जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पिपरा और बाबईखोड़ा गांव के बीच सीमा पर बहने वाली पहाड़ी नदी से गुरुवार को पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, गुरुवार को पहाड़ी नदी में कुछ लोगों को एक व्यक्ति की लाश देखी थी. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद गोपीकांदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस मृत बुजुर्ग की पहचान में जुट गई है. हालांकि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृत बुजुर्ग का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
वहीं इस संबंध में पिपरा गांव के ग्राम प्रधान प्रधान किस्कू ने बताया कि बीते तीन दिनों से यह बुजुर्ग गांव में नजर आ रहा था. गुरुवार को ग्रामीण जब जोरिया की तरफ गए तो पानी में बुजुर्ग का शव देखा. इधर, मामले में गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को शीतगृह में रखा जाएगा. ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिनों से गांव में यह बुजुर्ग नजर आ रहा था, लेकिन उसके बारे में कोई नहीं जानता है. पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है.
ये भी पढ़ें-
गिरिडीह में मछली पकड़ने के दौरान हादसा, पुलिया की दीवार से दबकर युवक की मौत
शादी का कार्ड बांटने गए पिता-पुत्र को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत