ETV Bharat / state

लापता अफसर के 'टॉमी' को ढूंढने के लिए गली-गली में अनाउंसमेंट, खोजकर लाने वालों को इनाम की घोषणा

21 अक्टूबर से लापता टॉमी की तलाश में परेशान है ईओ का परिवार, शहर में हो रही इस वफादार की चर्चा

ETV Bharat
21 अक्टूबर से लापता है टॉमी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 10:07 PM IST

संभल: यूपी के संभल में इन दिनों हो रही एक अनाउंसमेंट को लेकर लोगों का ध्यान उस ओर खींचा चला जा रहा और हर कोई उसके बारे में जानना चाह रहा है. दरअसल नगरपालिका के अधिकारी ईओ साहब का पालतू कुत्ता 'टॉमी' खो गया है. काफी ढूंढने के बाद जब टॉमी नहीं मिला तो उन्होंने ई रिक्शा पर टॉमी का पोस्टर लगाकर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराकर उसको वापस लाने वाले शख्स को 2000 का इनाम देने का ऐलान किया है. टॉमी की गुमशुदगी और उसकी तलाश की अनोखी कोशिश की शहरभर में चर्चा हो रही है.

दरअसल पूरा मामला जिले के कस्बा बहजोई का है जहां नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा का पालतू कुत्ता टॉमी अचानक गायब हो गया. जिसकी काफी खोज की गई. लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. वहीं इस मामले में अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा ने बताया कि, बीते 21 अक्टूबर को उनका पालतू और वफादार कुत्ता टॉमी आवास का दरवाजा खुला होने की वजह से बाहर निकल गया. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. कुत्ते को काफी तलाश किया गया, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया.

टॉमी के लिए अधिकारी परेशान (Video Credit; ETV Bharat)

अधिशासी अधिकारी ने टॉमी की तलाश करने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवा रहे हैं. ईओ के मुताबिक उन्होंने कुत्ते को वापस लाने वाले को 2000 का इनाम देने की घोषणा की है. इसके लिए बाकायदा ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है. टॉमी की तलाश के लिए कराए जा रहे अनाउंसमेंट में कुत्ते का नाम, रंग और उसके गले में पड़े पट्टे के रंग को भी बताया जा रहा है. यही नहीं ई रिक्शे पर टॉमी के अलग-अलग फोटो भी लगे हुए हैं.9 दिन से लापता टॉमी तो अभी तक नहीं मिला है लेकिन अनाउंसमेंट के जरिए कुत्ते की खोज काफी चर्चा में है.

यह भी पढ़ें:घर के बाहर मालिक के पास सो रहा था पालतू कुत्ता, शराब के नशे में धुत युवक ने मार दी गोली

संभल: यूपी के संभल में इन दिनों हो रही एक अनाउंसमेंट को लेकर लोगों का ध्यान उस ओर खींचा चला जा रहा और हर कोई उसके बारे में जानना चाह रहा है. दरअसल नगरपालिका के अधिकारी ईओ साहब का पालतू कुत्ता 'टॉमी' खो गया है. काफी ढूंढने के बाद जब टॉमी नहीं मिला तो उन्होंने ई रिक्शा पर टॉमी का पोस्टर लगाकर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराकर उसको वापस लाने वाले शख्स को 2000 का इनाम देने का ऐलान किया है. टॉमी की गुमशुदगी और उसकी तलाश की अनोखी कोशिश की शहरभर में चर्चा हो रही है.

दरअसल पूरा मामला जिले के कस्बा बहजोई का है जहां नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा का पालतू कुत्ता टॉमी अचानक गायब हो गया. जिसकी काफी खोज की गई. लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. वहीं इस मामले में अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा ने बताया कि, बीते 21 अक्टूबर को उनका पालतू और वफादार कुत्ता टॉमी आवास का दरवाजा खुला होने की वजह से बाहर निकल गया. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. कुत्ते को काफी तलाश किया गया, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया.

टॉमी के लिए अधिकारी परेशान (Video Credit; ETV Bharat)

अधिशासी अधिकारी ने टॉमी की तलाश करने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवा रहे हैं. ईओ के मुताबिक उन्होंने कुत्ते को वापस लाने वाले को 2000 का इनाम देने की घोषणा की है. इसके लिए बाकायदा ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है. टॉमी की तलाश के लिए कराए जा रहे अनाउंसमेंट में कुत्ते का नाम, रंग और उसके गले में पड़े पट्टे के रंग को भी बताया जा रहा है. यही नहीं ई रिक्शे पर टॉमी के अलग-अलग फोटो भी लगे हुए हैं.9 दिन से लापता टॉमी तो अभी तक नहीं मिला है लेकिन अनाउंसमेंट के जरिए कुत्ते की खोज काफी चर्चा में है.

यह भी पढ़ें:घर के बाहर मालिक के पास सो रहा था पालतू कुत्ता, शराब के नशे में धुत युवक ने मार दी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.