फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में युवक को बंधक बनाकर, उसकी अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल तो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिलाएं, युवक को ब्लैकमेल करती थी. मामले में दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
महिलाओं ने युवक को बनाया बंधक: फतेहाबाद के भूना में एक युवक को बंधक बनाया, उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ युवक ने पुलिस में शिकायत दी थी. पुलिस मामले में दोनों महिला आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी. ताकि महिला आरोपियों के दो अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा सके. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
महिला के कहने पर बीयर लेकर घर पहुंचा था युवक: मामले की जानकारी साझा करते हुए भूना थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि इस बारे में पुलिस को 15 नवंबर को भूना के एक निवासी ने शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता के अनुसार, 14 नवंबर को वह किसी काम से बाजार गया था. उसकी गणेश कॉलोनी में रहने वाली आरोपी महिला के साथ जान-पहचान थी और मोबाइल पर भी बातचीत होती थी. महिला के कहने पर वह बीयर लेकर उसके घर चला गया. वहां उस महिला के साथ एक अन्य महिला भी थी, जो हिसार की रहने वाली थी. तीनों ने मिलकर वहां बीयर पी.
शिकायतकर्ता युवक के साथ मारपीट: शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन लोगों ने षड्यंत्र के तहत उसे फंसाया और वहां आए एक युवक ने महिला के साथ उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली. इसके बाद इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंधक बना दिया. इन लोगों ने उसे रेप के झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर मारपीट की. सुबह इन लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद वह आरोपी महिला को पैसे का प्रबंध करने का बहाना बनाकर बड़ी मुश्किल से वहां से बचकर निकल गया. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.
दो महिलाएं गिरफ्तार, दो की तलाश जारी: पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने एक महिला के कब्जे से शिकायतकर्ता से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है. साथ ही बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस टीम मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: गुंडागर्दी सरेआम! पूर्व विधायक के PSO ने व्यापारी को दी धमकी, आदमपुर व्यापार मंडल ने की सख्त कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें: आधी रात को एयरटेल एक्सचेंज में डकैती, करोड़ों के पुर्जे चोरी, रतिया और टोहाना में वाईफाई नेटवर्क हुआ ठप