कोटा. शहर पुलिस ने कोचिंग एरिया में छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले 15 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये युवक कोचिंग एरिया से गुजरने वाली छात्राओं पर गंदी टिप्पणियां और अश्लील कमेंट कर रहे थे. पुलिस ने यह कार्रवाई सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन के निर्देश पर की है. जिस पर 15 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा कोचिंग एरिया में अवैध रूप से धूम्रपान सामग्री बेचने वाले 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि लैंडमार्क सिटी एरिया में यह कार्रवाई अंजाम में दी गई है. ऐसे में मनचलों पर नजर रखने के लिए पुलिस टीम की तैनाती की गई थी. कुछ ही घंटों में एक के बाद एक मनचले को पकड़ने का क्रम शुरू हुआ. जिन्हें पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया और थाने पर लाकर गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तार मनचले में अनूप यादव, विकास बिश्नोई, सुनील कुमार विश्नोई, अरविंद बिश्नोई, गजेंद्र गुर्जर, शिव राव, लक्ष्मण बिश्नोई, विक्रम सिंह राजपूत, चंदन सिंह यादव, अभिषेक बंजारा, रवि सिंघवी, राहुल बंजारा, अलस बंजारा, अब्दुल रफूक और खली बावरी शामिल है.
पढ़ें: लड़की को छेड़ना मनचलों को पड़ा भारी, पहले सरेआम पिटाई और फिर हुई गिरफ्तार
गिरफ्तार मनचलों में से अधिकांश लड़के कोटा शहर में ही रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें दूसरे जिलों और प्रदेश के युवक भी शामिल हैं. इन आरोपियों की उम्र 18 से लेकर 35 साल तक है. वहीं अवैध रूप से धूम्रपान सामग्री बेचान करते हुए प्रियांशु गुप्ता, हेमराज सैनी, मनीष वर्मा, जितेंद्र कुमार बैरवा, दीपक नायक और दिनेश तिवारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.