ETV Bharat / state

करवा चौथ के दिन मायावती का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, वायरल होते ही मचा बवाल, आरोपी गिरफ्तार

Saharanpur news : सहारनपुर के युवक ने बनाया था वीडियो, बसपा पदाधिकारियों और दलित समाज के लोगों ने जताया रोष

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल (फाइल फोटो)
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Oct 22, 2024, 3:33 PM IST

सहारनपुर : यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती के पोस्टर के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज में गहरा रोष है. भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है. चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. वहीं, ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल, रविवार को देशभर में करवा चौथ का पर्व मनाया गया. बताया जाता है कि करवा चौथ के दिन एक युवक द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया. वीडियो में दिख रहा है कि युवक मायावती के पोस्टर को छलनी से देखता है और उसके बाद पानी का लौटा पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्टर में मुंह पर लगाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज में काफी रोष है. वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज के लोग काफी संख्या में रामपुर कला में एकत्रित हो गए और घटना को लेकर विरोध जताया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

वीडियो वायरल होने के बाद बसपा के बेहट विधानसभा अध्यक्ष वेदप्रकाश, डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन वेदपाल गौतम, मंडल प्रभारी राजेश प्रधान, मनीष कांबोज, ललित गौतम, अमित प्रधान व जगदीश प्रधान आदि ने कोतवाली बेहट पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह को तहरीर दी. इसके बाद वीडियो बनाने वाले गांव रामपुर कलां निवासी लवेश सैनी पुत्र राजकुमार सैनी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीओ अभितेष सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो होने के बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.माहौल खराब करने का प्रयास करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.


उधर, मामले को लेकर 'भीम आर्मी जय भीम' संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ बसपा नेता मंजीत सिंह नौटियाल ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उक्त वीडियो वायरल होने से दलित समाज में रोष बना हुआ है और माहौल खराब हो सकता है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी और सहारनपुर जनपद के पुलिस अधिकारियों से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. मामले को लेकर सीओ अभितेष सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आगरा: जाटव महापंचायत ने जलाए बसपा सुप्रीमो मायावती के पोस्टर

यह भी पढ़ें : हाथरस भगदड़ कांड पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, बोलीं- भोले बाबा को दिया जा रहा संरक्षण - Mayawati targets Yogi government

सहारनपुर : यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती के पोस्टर के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज में गहरा रोष है. भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है. चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. वहीं, ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल, रविवार को देशभर में करवा चौथ का पर्व मनाया गया. बताया जाता है कि करवा चौथ के दिन एक युवक द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया. वीडियो में दिख रहा है कि युवक मायावती के पोस्टर को छलनी से देखता है और उसके बाद पानी का लौटा पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्टर में मुंह पर लगाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज में काफी रोष है. वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज के लोग काफी संख्या में रामपुर कला में एकत्रित हो गए और घटना को लेकर विरोध जताया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

वीडियो वायरल होने के बाद बसपा के बेहट विधानसभा अध्यक्ष वेदप्रकाश, डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन वेदपाल गौतम, मंडल प्रभारी राजेश प्रधान, मनीष कांबोज, ललित गौतम, अमित प्रधान व जगदीश प्रधान आदि ने कोतवाली बेहट पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह को तहरीर दी. इसके बाद वीडियो बनाने वाले गांव रामपुर कलां निवासी लवेश सैनी पुत्र राजकुमार सैनी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीओ अभितेष सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो होने के बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.माहौल खराब करने का प्रयास करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.


उधर, मामले को लेकर 'भीम आर्मी जय भीम' संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ बसपा नेता मंजीत सिंह नौटियाल ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उक्त वीडियो वायरल होने से दलित समाज में रोष बना हुआ है और माहौल खराब हो सकता है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी और सहारनपुर जनपद के पुलिस अधिकारियों से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. मामले को लेकर सीओ अभितेष सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आगरा: जाटव महापंचायत ने जलाए बसपा सुप्रीमो मायावती के पोस्टर

यह भी पढ़ें : हाथरस भगदड़ कांड पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, बोलीं- भोले बाबा को दिया जा रहा संरक्षण - Mayawati targets Yogi government

Last Updated : Oct 22, 2024, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.