ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज - Objectionable posts on social media - OBJECTIONABLE POSTS ON SOCIAL MEDIA

Objectionable posts on social media In Uttarakhand सोशल मीडिया का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के लोकसभा सीट प्रत्याशी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई. देहरादून की डालनवाला कोतवाली में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

OBJECTIONABLE POSTS ON SOCIAL MEDIA
सोशल मीडिया पोस्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 2, 2024, 8:46 AM IST

Updated : May 2, 2024, 5:45 PM IST

देहरादून: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा गढ़वाल लोकसभा प्रत्याक्षी की फोटो पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले व बदरीनाथ-केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल करने के प्रयास के आरोप में कोतवाली डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया गया है. भ्रामक तथ्यों को प्रसारित कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से तहरीर दी गई थी.

स्वास्थ्य मंत्री और बलूनी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट : श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि एक व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक पेज पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी सहित बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के संयुक्त फोटो को पोस्ट किया गया है. फोटो में उनके संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं. साथ ही श्री बदरीनाथ केदारनाथ समिति के अध्यक्ष के खिलाफ भ्रामक तथ्य प्रसारित करते हुए लोगों कि श्रद्धा के केंद्र श्री बदरीनाथ केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: शिकायत में बताया गया है कि एक अन्य व्यक्ति द्वारा भ्रामक पोस्ट को अपने मोबाइल के माध्यम से अलग-अलग सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया गया है. कोतवाली डालनवाला प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि हरीश गौड़ द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर फेसबुक पेज संचालक दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले अग्रिम कार्रवाई जारी है.

पौड़ी गढ़वाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं बलूनी: गौरतलब है कि अनिल बलूनी उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गणेश गोदियाल से है. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को हो चुका है.
ये भी पढ़ें:

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालें सावधान!, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने पर लगेगा रासुका

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर मुकदमा दर्ज, पुलिस युवक की तलाश में जुटी

देहरादून: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा गढ़वाल लोकसभा प्रत्याक्षी की फोटो पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले व बदरीनाथ-केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल करने के प्रयास के आरोप में कोतवाली डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया गया है. भ्रामक तथ्यों को प्रसारित कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से तहरीर दी गई थी.

स्वास्थ्य मंत्री और बलूनी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट : श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि एक व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक पेज पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी सहित बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के संयुक्त फोटो को पोस्ट किया गया है. फोटो में उनके संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं. साथ ही श्री बदरीनाथ केदारनाथ समिति के अध्यक्ष के खिलाफ भ्रामक तथ्य प्रसारित करते हुए लोगों कि श्रद्धा के केंद्र श्री बदरीनाथ केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: शिकायत में बताया गया है कि एक अन्य व्यक्ति द्वारा भ्रामक पोस्ट को अपने मोबाइल के माध्यम से अलग-अलग सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया गया है. कोतवाली डालनवाला प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि हरीश गौड़ द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर फेसबुक पेज संचालक दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले अग्रिम कार्रवाई जारी है.

पौड़ी गढ़वाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं बलूनी: गौरतलब है कि अनिल बलूनी उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गणेश गोदियाल से है. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को हो चुका है.
ये भी पढ़ें:

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालें सावधान!, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने पर लगेगा रासुका

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर मुकदमा दर्ज, पुलिस युवक की तलाश में जुटी

Last Updated : May 2, 2024, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.