अजमेर : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो डालने के मामले में माली समाज में जबरदस्त रोष है. राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा अजमेर ने जिला कलेक्टर लोक बंधु को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें समाज के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर गहलोत की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और ऐसे सामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की.
राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है. इससे प्रदेश के माली समाज में भारी आक्रोश है. महासभा ने निर्णय लिया है कि पूरे राजस्थान में इसके विरोध में ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. समाज के लोग सभी जिलों में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल को ज्ञापन भेजकर सोशल मीडिया पर गहलोत की आपत्तिजनक फोटो डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
आंदोलन की चेतावनी : उन्होंने बताया कि कलेक्टर से उनको आश्वासन मिला है कि यदि अजमेर जिले में कोई ऐसा सामाजिक तत्व पाया जाता है जिसने यह आपत्तिजनक पोस्ट डाली हो, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ताराचंद गहलोत ने कहा कि सरकार और प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया गया है, यदि एक सप्ताह में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो माली सैनी समाज की बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.
माली सैनी महासभा के जिला अध्यक्ष हेमराज खारोलिया ने बताया कि माली समाज के सभी संस्थाओं के अध्यक्ष और पदाधिकारी एक सूत्रीय मांग पर एकजुट हैं. 26 नवंबर को सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गई थी, जिसका समस्त माली सैनी समाज विरोध करता है. खारोलिया ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हमारा समाज राजस्थान के हर जिले में आंदोलन करेगा.