श्रीगंगानगर : सादुलशहर के विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. वहीं, मुकदमा दर्ज कराने के बाद इस मामले में हिंदुमलकोट थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव यादव ने बताया कि कचूरा सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के खिलाफ एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
इस पर गांव 4बी बड़ी पक्की निवासी अमृतपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी. वहीं, अमृतपाल सिंह कचूरा नाम से फेसबुक पर अकाउंट है और जब उसने अपना फेसबुक अकाउंट देखा तो पाया कि गांव रोहिड़ावाली निवासी सुधीर बिश्नोई उर्फ सुधीर गाजी ने विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस पर हिंदुमलकोट थाना में अमृतपाल सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं, आरोपी युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें - विधायक गुरवीर सिंह का आरोप- कांग्रेस ने जनता के पैसे को जमकर लूटा, जिसके परिणाम सामने आ रहे
मुकदमे की जांच कर रहे एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि गांव रोहिड़ावाली से सुधीर बिश्नोई उर्फ सुधीर गाजी पुत्र बनवारी बिश्नोई को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि दर्ज मुकदमे में आरोपी को अलग से गिरफ्तार किया जाएगा. एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला राजनीति से प्रेरित लग रहा है.