ETV Bharat / state

अर्जुन पासी हत्याकांड: नाबालिग को जेल भेजने का विरोध, लोगों ने कहा- राहुल गांधी जातीय राजनीति बंद करें - Raebareli Arjun Pasi murder case

अजुर्न पासी हत्याकांड मामले में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में (Raebareli Arjun Pasi murder case) लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा. बता दें कि नसीराबाद के पिछवरिया गांव में दलित अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

नाबालिग को जेल भेजने पर जताया विरोध
नाबालिग को जेल भेजने पर जताया विरोध (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 4:03 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 5:20 PM IST

रायबरेली : नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में युवक अर्जुन पासी की हत्या के मामले में खुलकर जातिगत राजनीति शुरू हो गई है. अब इस मामले में ओबीसी समाज भी कूद गया है. इस संबंध में शनिवार को पूर्व प्रधान की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया, साथ ही जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

रायबरेली में शनिवार को ज्ञापन देते हुए यादव संगठन ने राहुल गांधी के खिलाफ आवाज उठाई है. सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान मधुकरपुर ग्राम सभा थाना डीह के पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम प्रसाद यादव ने आरोप लगाया गया है कि दबाव में पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोर को बिना जांच पड़ताल किए ही जेल भेज दिया है. यही नहीं उन्होंने कहा कि 'रायबरेली के सांसद राहुल गांधी जातीय राजनीति बंद करें. उन्होंने कहा कि जिस घटना में राहुल गांधी दलित की मदद करने की बात कर रहे हैं, उसमें एक निर्दोष दलित सहित यादव, ब्राह्मण, मुस्लिम भी शामिल हैं. क्या राहुल गांधी को उनकी पीड़ा नहीं दिख रही?'

यह भी पढ़ें : रायबरेली में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, नागपंचमी पर हुआ था विवाद - Rae Bareli News

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली; अर्जुन पासी के परिजनों से मिले, 10 दिन पहले कर दी गई थी हत्या - Rahul Gandhi Visit Raebareli

बता दें कि इससे पहले इस मामले में अर्जुन पासी के पक्ष में भीम आर्मी ने प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव डाला. उसके बाद स्वर्ण आर्मी और करणी सेना की तरफ से मामले में विशाल सिंह को बेवजह फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था. उसके बाद समाजवादी पार्टी और दलित नेता चंद्रशेखर भी इस मामले में कूद गए थे. उसके बाद रायबरेली के सांसद राहुल गांधी द्वारा पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात भी हुई थी, यहां पर राहुल गांधी ने कहा था कि मैं दलितों को न्याय दिलाने के लिए आया हूं.

यह भी पढ़ें : रायबरेली अर्जुन पासी हत्याकांड; राहुल गांधी के पत्र पर CM योगी का एक्शन, उन्नाव पुलिस को सौंपी गई जांच, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर - Raebareli Arjun Pasi murder case

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र- अर्जुन पासी की हत्या के मुख्य आरोपी की नहीं हो रही है गिरफ्तारी - Arjun Pasi murder case

रायबरेली : नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में युवक अर्जुन पासी की हत्या के मामले में खुलकर जातिगत राजनीति शुरू हो गई है. अब इस मामले में ओबीसी समाज भी कूद गया है. इस संबंध में शनिवार को पूर्व प्रधान की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया, साथ ही जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

रायबरेली में शनिवार को ज्ञापन देते हुए यादव संगठन ने राहुल गांधी के खिलाफ आवाज उठाई है. सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान मधुकरपुर ग्राम सभा थाना डीह के पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम प्रसाद यादव ने आरोप लगाया गया है कि दबाव में पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोर को बिना जांच पड़ताल किए ही जेल भेज दिया है. यही नहीं उन्होंने कहा कि 'रायबरेली के सांसद राहुल गांधी जातीय राजनीति बंद करें. उन्होंने कहा कि जिस घटना में राहुल गांधी दलित की मदद करने की बात कर रहे हैं, उसमें एक निर्दोष दलित सहित यादव, ब्राह्मण, मुस्लिम भी शामिल हैं. क्या राहुल गांधी को उनकी पीड़ा नहीं दिख रही?'

यह भी पढ़ें : रायबरेली में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, नागपंचमी पर हुआ था विवाद - Rae Bareli News

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली; अर्जुन पासी के परिजनों से मिले, 10 दिन पहले कर दी गई थी हत्या - Rahul Gandhi Visit Raebareli

बता दें कि इससे पहले इस मामले में अर्जुन पासी के पक्ष में भीम आर्मी ने प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव डाला. उसके बाद स्वर्ण आर्मी और करणी सेना की तरफ से मामले में विशाल सिंह को बेवजह फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था. उसके बाद समाजवादी पार्टी और दलित नेता चंद्रशेखर भी इस मामले में कूद गए थे. उसके बाद रायबरेली के सांसद राहुल गांधी द्वारा पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात भी हुई थी, यहां पर राहुल गांधी ने कहा था कि मैं दलितों को न्याय दिलाने के लिए आया हूं.

यह भी पढ़ें : रायबरेली अर्जुन पासी हत्याकांड; राहुल गांधी के पत्र पर CM योगी का एक्शन, उन्नाव पुलिस को सौंपी गई जांच, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर - Raebareli Arjun Pasi murder case

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र- अर्जुन पासी की हत्या के मुख्य आरोपी की नहीं हो रही है गिरफ्तारी - Arjun Pasi murder case

Last Updated : Aug 31, 2024, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.