जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में नवनियुक्त तीन न्यायाधीशों को सोमवार को शपथ दिलाई गई. हाईकोर्ट के झालामंड स्थित मुख्यपीठ के मुख्य न्यायाधीश कोर्ट रूम में सुबह दस बजे आयोजित कार्यक्रम में तीनों न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई.
सुप्रीम कोर्ट की अनुशंषा के होने के बाद केन्द्र सरकार से तीनों न्यायाधीशों के नाम का नोटिफिकेशन जारी हुआ था. इसके बाद न्यायिक अधिकारी कोटे से चन्द्रशेखर शर्मा, प्रमिल कुमार माथुर और चन्द्र प्रकाश श्रीमाली के नाम का नियुक्ति वारंट राष्ट्रपति भवन से जारी कर दिया गया था. अब राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 33 न्यायाधीश हो गए हैं. ऐसे में अब मुकदमों के निस्तारण में राहत मिलेगी. हालांकि गत एक सप्ताह में हाईकोर्ट से दो न्यायाधीश सेवानिवृत्त भी हुए हैं.
पढ़ें: हाईकोर्ट में तीन नए न्यायाधीशों की शपथ, 27 जनवरी को मुख्यपीठ में होगा समारोह
शपथ ग्रहण में मुख्य न्यायाधीश के अलावा वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी, न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर, न्यायाधीश बिरेंद्र कुमार, न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, न्यायाधीश मुन्नुरी लक्ष्मण, न्यायाधीश फरजंद अली, न्यायाधीश रेखा बोराणा, न्यायाधीश कुलदीप माथुर, न्यायाधीश डॉक्टर नूपुर भाटी और न्यायाधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित मौजूद रहे. जयपुर पीठ के सभी न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए. बार काउंसिल के पदाधिकारी और राज्य सरकार के महाधिवक्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता,अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया और लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित सहित पदाधिकारी भी शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए.