गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन गौरेला पेंड्रा मरवाही में किया गया. इस दौरान कई नेता न्योता भोज में शामिल हुए.
डिप्टी सीएम ने परोसा भोजन: भाजपा जिला कार्यालय के उद्घाटन के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को न्योता भोज जिला प्रशासन की ओर से कराया गया. इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी पेंड्रा पहुंचे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी पहुंचे. साथ ही कई स्थानीय नेता भी न्योता भोज में शामिल हुए. इस दौरान अरुण साव ने बच्चों को खाना परोसा. न्योता भोजन के बाद उपमुख्यमंत्री ने पौष्टिक भोजन के साथ सामूहिक भोजन का महत्व भी बच्चों को बताया. इसके बाद बच्चों के साथ बैठकर अरुण साव सहित अन्य नेताओं और मंत्रियों ने खाना खाया.
जानिए क्या है न्योता भोजन: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत दिए जाने वाले खाने को सामुदायिक भागीदारी के जरिए और ज्यादा पोषक बनाने की पहल छत्तीसगढ़ के स्कूलों में की जा रही है. यह योजना पूरी तरह से स्वैच्छिक है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति या समुदाय के लोग या फिर सामाजिक संगठन किसी भी खास अवसर पर या स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में भोज का आयोजन कर सकते हैं. साथ ही खाद्य सामग्री का योगदान भी कर सकता है. हालांकि न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील का विकल्प नहीं होगा, बल्कि यह इसके अतिरिक्त होगा.