मेरठ : निजी हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स ने एक महिला समेत 4 लोगों पर अगवा कर गैंगरेप करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.आरोपियों में 2 सगे भाई भी शामिल हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी है.
मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में नर्स का आरोप है कि हॉस्पिटल से घर जाने के लिए तेजगढ़ी चौराहे से एक टेंपो में सवार हुई थी. टेंपो में एक महिला भी बैठी हुई थी. महिला ने बातचीत के दौरान गजक ऑफर किया. पहले कई बार मना भी किया, लेकिन महिला ने दोबारा ऑफर किया तो वह मना नहीं कर पाई. गजक खाते ही वह बेहोश हो गई.
इसके बाद वह लोग उसे अलीपुर ले गए. यहां एक मकान में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. वहां जब वह होश में आई तो उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई. किसी तरह वहां से निकलने के बाद उसने अपने घर में पहुंचकर आपबीती सुनाई. जिसके बाद लोहियानगर थाने पहुंची.
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि नर्स कुछ लोगों के साथ आई थी. उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक महिला समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला और दो युवकों को हिरासत में लिया गया है.
एक युवक ने बताया है कि पहले भी नर्स ने उसके ऊपर मारपीट का आरोप लगाया था. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि आरोपियों में 2 सगे भाई भी हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.