ETV Bharat / state

हरियाणा के जिले से हुई तब्लीगी जमात की शुरुआत, जहां 102 साल पहले खोला गया दुनिया का पहला मदरसा

नूंह की धरती को इस्लाम में पाक माना जाता है. यहीं से इस्लाम के प्रचार की शुरुआत 100 साल पहले हुई थी.

Nuh Tablighi Jamaat
Nuh Tablighi Jamaat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

नूंह: हरियाणा के नूंह की धरती पवित्र है. दुनिया भर में इस्लाम के प्रचार की शुरुआत नूंह की धरती से करीब 100 साल पहले हुई थी. तब्लीगी जमात की शुरुआत हजरत मौलाना मरहूम इलियास साहब ने की थी. सबसे बड़ा पहला मदरसा भी 1922 में तकरीबन 102 वर्ष पहले नूंह शहर से ही शुरू किया गया था. शुरुआत में इसका भवन ज्यादा अच्छा नहीं था, लेकिन पिछले कई सालों से लगातार भवन निर्माण का काम यहां चल रहा है और अब यह भव्य व दिव्य रूप ले चुका है.

नूंह में हुई थी हिंसा: इलाके में ईद व बकरीद के चांद दिखने या ना दिखने का फैसला भी यहां पर गठित हिलाल कमेटी के द्वारा किया जाता है. जिसमें जिले के बड़े उलेमा शामिल हैं. इसके अलावा, नूंह शहर की धरती को अमन व भाईचारे के लिए जाना जाता है. हालांकि शोभायात्रा के दौरान नूंह शहर में वर्ष 2023 में हिंसा हो गई थी. जिससे एक बदनुमा दाग इस जिले के इतिहास पर लगा था. लेकिन बहुत तेजी से हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे को बहाल किया और आज सदियों की तरह फिर से रहते आ रहे हैं. इलाके के बाद मदरसा व मस्जिद के संचालक मुफ़्ती जाहिद हुसैन, ताहिर हुसैन देवला एडवोकेट, मौलाना डॉक्टर रफीक आजाद, वरिष्ठ पत्रकार आसिफ अली चंदेनी इत्यादि ने बताया कि तब्लीगी जमात की शुरुआत 1925 में हजरत मौलाना मरहूम इलियास साहब ने की थी.

मदरसे की बढ़ती संख्या: आजकल दुनिया भर में तबलीगी जमात फैली हुई है. लगभग एक अरब से ज्यादा लोग इस तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं. जो इस्लाम धर्म के प्रचार के साथ-साथ जहालत व बुराइयों को छोड़ने की मुस्लिम समाज के लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं. शुरुआत में इस मदरसे का नाम मोइनुल इस्लाम रखा गया था. जो आज तक है. जानकार बताते हैं कि हजरत मौलाना मरहूम इलियास साहब ने राजस्थान और हरियाणा में स्थित मेवात क्षेत्र में तकरीबन 25 इस्लामी मदरसे खोले थे. जिसके कारण दीन का फैलाव तेजी से हुआ.

नूंह वासियों का मुख्य व्यवसाय: नूंह शहर में कई अन्य चीज भी मशहूर हैं, जिनका कहीं पर भी कोई जवाब नहीं है. हजरत मौलाना मरहूम इलियास साहब ने तब्लीगी जमात की शुरुआत की थी. उनकी आज पांचवीं पीढ़ी हजरत मौलाना साद साहब के रूप में काम कर रही है. जिनको दुनिया भर का मुसलमान मानता है. इलाके के लोगों ने बताया कि पहले नूंह शहर व आसपास के गांव में नमक का कारोबार होता था. यहां का पानी नमकीन था और करीब 100 साल पहले यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय नमक बनाने का था. इसलिए नूंह शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर आज भी फिरोजपुर नमक गांव बसा हुआ है. समय बदला और बड़ा मदरसा व मस्जिद का स्वरूप भी बदलता चला गया.

दुनियाभर के मुसलमान यहां पढ़ते है नमाज: आज भी हजारों लोग हर जुम्मे के दिन यहां नमाज अता करने के लिए आते हैं. भारी भीड़ यहां होती है. दुआ के लिए एक साथ हजारों हाथ उठते हैं. जिसमें मुल्क में शांति व अमन की दुआ भी मांगी जाती है. उसके बाद नूंह शहर में गांव से नमाज पढ़ने के लिए आए बड़ी तादाद में लोग बाजार में जमकर खरीदारी करते हैं. जुम्मा के दिन अच्छी खासी भीड़ नूंह शहर में देखने को मिलती है. अब आबादी बढ़ रही है. तेजी से इलाके के हालात बेहतर हो रहे हैं. सड़क माध्यम भी पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुआ है. लेकिन आज भी इस इलाके में इतनी तरक्की नहीं है. जितनी हरियाणा के अन्य जिलों में है. केंद्र व राज्य सरकार को इस जिले पर खास ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि यह जिला सिर्फ हिंदुस्तान तक सीमित नहीं है. इस जिले को दुनिया भर का मुसलमान सम्मान की नजर से देखता है.

ये भी पढ़ें: नूंह में रावण दहन के दौरान हजारों आतिशबाजी का दिखेगा नजारा, हिंदू-मुस्लिम एक साथ विजयदशमी मनाकर दे रहे एकता का संदेश

ये भी पढ़ें: नूंह में बूचड़खाने ने किसानों का जीना किया मुहाल, स्लॉटर हाउस बदबू से बीमारी का बढ़ा खतरा

नूंह: हरियाणा के नूंह की धरती पवित्र है. दुनिया भर में इस्लाम के प्रचार की शुरुआत नूंह की धरती से करीब 100 साल पहले हुई थी. तब्लीगी जमात की शुरुआत हजरत मौलाना मरहूम इलियास साहब ने की थी. सबसे बड़ा पहला मदरसा भी 1922 में तकरीबन 102 वर्ष पहले नूंह शहर से ही शुरू किया गया था. शुरुआत में इसका भवन ज्यादा अच्छा नहीं था, लेकिन पिछले कई सालों से लगातार भवन निर्माण का काम यहां चल रहा है और अब यह भव्य व दिव्य रूप ले चुका है.

नूंह में हुई थी हिंसा: इलाके में ईद व बकरीद के चांद दिखने या ना दिखने का फैसला भी यहां पर गठित हिलाल कमेटी के द्वारा किया जाता है. जिसमें जिले के बड़े उलेमा शामिल हैं. इसके अलावा, नूंह शहर की धरती को अमन व भाईचारे के लिए जाना जाता है. हालांकि शोभायात्रा के दौरान नूंह शहर में वर्ष 2023 में हिंसा हो गई थी. जिससे एक बदनुमा दाग इस जिले के इतिहास पर लगा था. लेकिन बहुत तेजी से हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे को बहाल किया और आज सदियों की तरह फिर से रहते आ रहे हैं. इलाके के बाद मदरसा व मस्जिद के संचालक मुफ़्ती जाहिद हुसैन, ताहिर हुसैन देवला एडवोकेट, मौलाना डॉक्टर रफीक आजाद, वरिष्ठ पत्रकार आसिफ अली चंदेनी इत्यादि ने बताया कि तब्लीगी जमात की शुरुआत 1925 में हजरत मौलाना मरहूम इलियास साहब ने की थी.

मदरसे की बढ़ती संख्या: आजकल दुनिया भर में तबलीगी जमात फैली हुई है. लगभग एक अरब से ज्यादा लोग इस तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं. जो इस्लाम धर्म के प्रचार के साथ-साथ जहालत व बुराइयों को छोड़ने की मुस्लिम समाज के लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं. शुरुआत में इस मदरसे का नाम मोइनुल इस्लाम रखा गया था. जो आज तक है. जानकार बताते हैं कि हजरत मौलाना मरहूम इलियास साहब ने राजस्थान और हरियाणा में स्थित मेवात क्षेत्र में तकरीबन 25 इस्लामी मदरसे खोले थे. जिसके कारण दीन का फैलाव तेजी से हुआ.

नूंह वासियों का मुख्य व्यवसाय: नूंह शहर में कई अन्य चीज भी मशहूर हैं, जिनका कहीं पर भी कोई जवाब नहीं है. हजरत मौलाना मरहूम इलियास साहब ने तब्लीगी जमात की शुरुआत की थी. उनकी आज पांचवीं पीढ़ी हजरत मौलाना साद साहब के रूप में काम कर रही है. जिनको दुनिया भर का मुसलमान मानता है. इलाके के लोगों ने बताया कि पहले नूंह शहर व आसपास के गांव में नमक का कारोबार होता था. यहां का पानी नमकीन था और करीब 100 साल पहले यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय नमक बनाने का था. इसलिए नूंह शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर आज भी फिरोजपुर नमक गांव बसा हुआ है. समय बदला और बड़ा मदरसा व मस्जिद का स्वरूप भी बदलता चला गया.

दुनियाभर के मुसलमान यहां पढ़ते है नमाज: आज भी हजारों लोग हर जुम्मे के दिन यहां नमाज अता करने के लिए आते हैं. भारी भीड़ यहां होती है. दुआ के लिए एक साथ हजारों हाथ उठते हैं. जिसमें मुल्क में शांति व अमन की दुआ भी मांगी जाती है. उसके बाद नूंह शहर में गांव से नमाज पढ़ने के लिए आए बड़ी तादाद में लोग बाजार में जमकर खरीदारी करते हैं. जुम्मा के दिन अच्छी खासी भीड़ नूंह शहर में देखने को मिलती है. अब आबादी बढ़ रही है. तेजी से इलाके के हालात बेहतर हो रहे हैं. सड़क माध्यम भी पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुआ है. लेकिन आज भी इस इलाके में इतनी तरक्की नहीं है. जितनी हरियाणा के अन्य जिलों में है. केंद्र व राज्य सरकार को इस जिले पर खास ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि यह जिला सिर्फ हिंदुस्तान तक सीमित नहीं है. इस जिले को दुनिया भर का मुसलमान सम्मान की नजर से देखता है.

ये भी पढ़ें: नूंह में रावण दहन के दौरान हजारों आतिशबाजी का दिखेगा नजारा, हिंदू-मुस्लिम एक साथ विजयदशमी मनाकर दे रहे एकता का संदेश

ये भी पढ़ें: नूंह में बूचड़खाने ने किसानों का जीना किया मुहाल, स्लॉटर हाउस बदबू से बीमारी का बढ़ा खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.