नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. राज्य में हार के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम राग अलापना शुरू कर दिया है. नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हमारे जनमत को चुराया गया है. अब इंसानों से ज्यादा मशीनों पर भरोसा किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने इलेक्शन कमीशन को एतराज दर्ज कराए हैं.
कांग्रेस ने ईवीएम को बताया हार का कारण: दरअसल चुनाव जीतने के बाद पहली बार विधायक आफताब अहमद ने सिंचाई, जन स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंन मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मशीनों पर इंसान से ज्यादा भरोसा किया गया, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इलेक्शन कमीशन को एतराज दर्ज कराया है. इलेक्शन कमीशन को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका इस बारे में क्या कहना है. हमारे जनमत को चुराया गया है. उसके लिए जनता को स्पष्ट रूप से इलेक्शन कमीशन को जवाब देना चाहिए. अगर इसमें इलेक्शन कमीशन कोताही करती है तो कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ी तैयारी कर रही है. जहां तक लड़ाई लड़नी पड़ेगी कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी.
कई क्षेत्रों में बारिश का पानी: आगे विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नूंह शहर में अधिक बरसात होने की वजह से जल जलान की समस्या हो रही है. किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई. लोगों के खेतों, घरों, रास्तों, सरकारी भवनों में बरसात का पानी भर गया है. इस समस्या को लेकर तीन बार उपायुक्त नूंह से मुलाकात की. उसके बाद आज तीन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है कि क्या प्रोग्रेस है. कई जगहों पर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जो इंतजाम सिंचाई, पीडब्ल्यूडी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने किया, वह काफी नहीं है.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जो परियोजनाएं चल रहे हैं. जो परियोजनाएं पिछले एक-डेढ़ साल में आकर आकेड़ा, मालब, कोटला, निजामपुर, जोगीपुर, अड़बर, सालाहेड़ी, फिरोजपुर गांव में जो पीने के पानी की समस्या है, उसका निदान किया जाए. इसी को लेकर बैठक में बातचीत हुई है. बार-बार बैठक बुलाकर अधिकारियों को आगाह किया जाता है कि चीजों में सुधार लाने की आवश्यकता है. इसी वजह से बैठक बुलाई गई है. जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक अधिकारियों के साथ जिला स्तर पर चंडीगढ़ में बैठे आला अधिकारियों के साथ जिम्मेदारी को निभाने का काम करेंगे.- आफताब अहमद, विधायक, नूंह
राजस्थान के रामगढ़ में जीतेगी कांग्रेस: नूंह विधायक ने पड़ोसी राज्य राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि आर्यन जुबेर पार्टी के प्रत्याशी हैं. रामगढ़ कांग्रेस की परंपरागत सीट है. राजस्थान में कांग्रेस का अच्छा माहौल है. यह सीट कांग्रेस जीतने में कामयाब होगी. जुबेर भारी बहुमत से जीते थे, लेकिन कुछ महीने पहले उनका निधन हो गया था, जिसके बाद इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है.
बता दें कि अक्सर कांग्रेस किसी भी राज्य में हार के बाद ईवीएम को दोषी ठहराती है. इस बार भी कांग्रेस ने हरियाणा में हार का कारण ईवीएम मशीन को बताया है. साथ ही इलेक्शन कमीशन को इस पर जवाब देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार बनती देख भूपेंद्र हुड्डा से रात में मिले थे अधिकारी, सीएम सैनी के पास पहुंची लिस्ट, गिरेजी गाज!
ये भी पढ़ें: कौन हैं हरविंदर कल्याण, हरियाणा विधानसभा स्पीकर बनने की चर्चा, लगा चुके हैं जीत की हैट्रिक