नूंह: हरियाणा के नूंह में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. खबर है कि हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. दरअसल, रविवार सुबह गुरुग्राम-अलवर हाईवे स्थित गांव नसीर बास में ओवरलोड डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार के भी परखच्चे उड़ गए. मृतकों की पहचान जितेंद्र, रोहित, रोहन के नाम से हुई है. ये तीनों ही दिल्ली और सोनीपत के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपी चालक व क्लीनर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तीन दोस्तों की मौके पर मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक करीब 22-26 साल की उम्र के थे. तीनों दोस्त एक कार में सवार होकर अलवर के रामगढ़ स्थित अपने मामा के यहां मिलने जा रहे थे. जब तड़के सुबह करीब चार बजे वे फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव नसीर बास के करीब पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
सरकार पर बरसे स्थानीय निवासी: इस हादसे के बाद लोगों में काफी रोष है. नूंह से फिरोजपुर झिरका तक सड़क चौड़ीकरण की मांग पुरानी है. लेकिन सरकार इस स्थान पर ध्यान नहीं दे रही है. जिसके चलते लोगों को आए दिन यहां पर अपनी जान गवानी पड़ती है. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने सरकार से सवाल किए हैं कि आए दिन हो रही इन हत्याओं का जिम्मेदार कौन है. आखिर कब तक देश-प्रदेश के लोग इस सड़क पर जान गंवाते रहेंगे. इस मार्ग पर लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं. जिस पर सरकार को गंभीर तौर पर सोचना चाहिए और कोई सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि लोगों की जान बच सके.