ETV Bharat / state

कोरबा में पेड़ से टकराई कार, हादसे में NTPC के सीनियर मेडिकल ऑफिसर की मौत - NTPC

NTPC doctor Vishal Tiwari dies कोरबा में सोमवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एनटीपीसी के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विशाल तिवारी की मौत हो गई. डॉक्टर एनटीपीसी कॉलोनी के भीतर अपने घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. Korba road accident

Korba road accident
कोरबा एनटीपीसी टाउनशिप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2024, 1:51 PM IST

कोरबा एनटीपीसी टाउनशिप

कोरबा: कोरबा एनटीपीसी टाउनशिप के भीतर एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में एनटीपीसी अस्पताल में तैनात सीनियर मेडिकल ऑफिसर और जेनरल फिजिशियन डॉक्टर विशाल तिवारी की मौत हो गई. वे महज 31 साल के थे. सोमवार रात 11 बजे वह एनटीपीसी कॉलोनी के भीतर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क के किनारे मौजूद पेड़ से उनकी कार टकरा गई. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन खून नहीं रुकने की वजह से उनकी हालत गंभीर होने लगी. जिसके बाद उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल एनकेएच में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

विशाल तिवारी को सिर पर लगी थी गंभीर चोट: डॉक्टर विशाल तिवारी को हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगी थी. बताया जा रहा है कि जिस जगह हादसा हुआ. वहां सड़क के किनारे एक विशाल पेड़ है. यह पेड़ सड़क के किनारे तीखे पर मोड़ पर मौजूद है. जब डॉक्टर तिवारी अपनी कार से घर लौट रहे थे. तो इस दौरान इसी पेड़ से उनकी कार जाकर टकरा गई. डॉक्टर तिवारी पहले से बी एक बीमारी से ग्रसित थे. हादसे के बाद उनके सिर से खून बहने का सिलसिला रुक नहीं रहा था. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस जगह विशाल तिवारी का हादसा हुआ. वहां पहले भी 6 हादसे हो चुके है.

"बीती रात के लगभग 11 बजे पेड़ से टक्कर होने की वजह से कार सवार डॉ विशाल तिवारी की मौत हो गई है. विभागीय अस्पताल से उन्हें एनकेएच कोरबा में रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ा है. वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है.": रुपक शर्मा, टीआई, दर्री थाना

मिलनसार स्वभाव के थे डॉक्टर विशाल तिवारी: डॉक्टर विशाल तिवारी काफी मिलनसार स्वभाव के थे. उनकी उम्र महज 31 साल थी. वह एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर और चिकित्सा जनरल मेडिसिन के पद पर कार्यरत थे. जैसे ही डॉक्टर तिवारी के मौत की खबर मंगलवार को लोगों को मिली एनटीपीसी में शोक की लहर दौड़ गई है.

कोरबा एनटीपीसी टाउनशिप

कोरबा: कोरबा एनटीपीसी टाउनशिप के भीतर एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में एनटीपीसी अस्पताल में तैनात सीनियर मेडिकल ऑफिसर और जेनरल फिजिशियन डॉक्टर विशाल तिवारी की मौत हो गई. वे महज 31 साल के थे. सोमवार रात 11 बजे वह एनटीपीसी कॉलोनी के भीतर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क के किनारे मौजूद पेड़ से उनकी कार टकरा गई. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन खून नहीं रुकने की वजह से उनकी हालत गंभीर होने लगी. जिसके बाद उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल एनकेएच में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

विशाल तिवारी को सिर पर लगी थी गंभीर चोट: डॉक्टर विशाल तिवारी को हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगी थी. बताया जा रहा है कि जिस जगह हादसा हुआ. वहां सड़क के किनारे एक विशाल पेड़ है. यह पेड़ सड़क के किनारे तीखे पर मोड़ पर मौजूद है. जब डॉक्टर तिवारी अपनी कार से घर लौट रहे थे. तो इस दौरान इसी पेड़ से उनकी कार जाकर टकरा गई. डॉक्टर तिवारी पहले से बी एक बीमारी से ग्रसित थे. हादसे के बाद उनके सिर से खून बहने का सिलसिला रुक नहीं रहा था. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस जगह विशाल तिवारी का हादसा हुआ. वहां पहले भी 6 हादसे हो चुके है.

"बीती रात के लगभग 11 बजे पेड़ से टक्कर होने की वजह से कार सवार डॉ विशाल तिवारी की मौत हो गई है. विभागीय अस्पताल से उन्हें एनकेएच कोरबा में रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ा है. वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है.": रुपक शर्मा, टीआई, दर्री थाना

मिलनसार स्वभाव के थे डॉक्टर विशाल तिवारी: डॉक्टर विशाल तिवारी काफी मिलनसार स्वभाव के थे. उनकी उम्र महज 31 साल थी. वह एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर और चिकित्सा जनरल मेडिसिन के पद पर कार्यरत थे. जैसे ही डॉक्टर तिवारी के मौत की खबर मंगलवार को लोगों को मिली एनटीपीसी में शोक की लहर दौड़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.