ETV Bharat / state

CUET UG 2024 का रिजल्ट जारी, हिंदी से 5 गुना ज्यादा अंग्रेजी माध्यम के कैंडिडेट - CUET UG Results 2024

CUET UG 2024, NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट ऐसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एंट्रेंस टेस्ट में हिंदी से 5 गुना ज्यादा अंग्रेजी माध्यम के कैंडिडेट शामिल हुए थे.

CUET UG 2024 का रिजल्ट जारी
CUET UG 2024 का रिजल्ट जारी (ETV Bharat Symbolic Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 28, 2024, 10:14 PM IST

कोटा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. कैंडिडेट ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनटीए की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सीयूईटी यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा में 11.13 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे. इस परीक्षा को एनटीए ने हाइब्रिड मोड पर आयोजित किया था. परीक्षा परिणाम के आधार पर 283 सेंट्रल, स्टेट यूनिवर्सिटीज व कई उच्च शिक्षण संस्थानों के अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा.

हिंदी से 5 गुना ज्यादा अंग्रेजी माध्यम के कैंडिडेट : देव शर्मा ने बताया कि देश के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थानों के अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित सीयूईटी यूजी 2024 में शामिल हुए कैंडिडेट की संख्या का विश्लेषण किया जाए तो सामने आता है कि यहां अंग्रेजी माध्यम के कैंडिडेट का ही दबदबा है. हिंदी भाषा व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं से सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट की संख्या का आंकड़ा चिंताजनक और कम हैं. अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों की संख्या जहां 8.22 लाख है, जबकि हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की संख्या 1.64 लाख हैं. शेष अन्य सभी क्षेत्रीय भाषाओं के कैंडिडेट 1.27 लाख हैं.

पढे़ं. NEET UG 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में 2 अंक कम हुई कटऑफ, टॉपर्स में राजस्थान सबसे आगे - NEET UG Revised Result

देव शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम से शामिल होने वाले कैंडिडेट की संख्या हिंदी माध्यम से 5 गुनी है. यह विषय इसलिए चिंताजनक है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में हिंदी माध्यम व क्षेत्रीय भाषाओं के कैंडिडेट की संख्या कम होने से हिंदी भाषा व क्षेत्रीय भाषाओं में आने वाले भविष्य में विषय विशेषज्ञ भी उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि हिंदी व क्षेत्रीय भाषा में पढ़ेंगे नहीं, वे इन भाषाओं में पढ़ाएंगे कैसे?

पढे़ं : सीयूईटी यूजी 2024 का परिणाम जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड - CUET UG Result 2024

बायोलॉजी से ज्यादा गणित के कैंडिडेट : सीयूईटी यूजी में बायोलॉजी के कैंडिडेट की संख्या 3.13 लाख रही है, जबकि गणित विषय से शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 3.89 लाख रही. देव शर्मा ने बताया कि यह आंकड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि सामान्य तौर पर बायोलॉजी विशेष से लगभग 24 लाख कैंडिडेट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में शामिल होते हैं, जबकि गणित विषय से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में लगभग 12 से 14 लाख कैंडिडेट शामिल होते हैं. बायोलॉजी के कैंडिडेट की संख्या गणित के कैंडिडेट की संख्या के सापेक्ष दोगुनी है, लेकिन सीयूईटी यूजी 2024 में ऐसा नहीं है.

कोटा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. कैंडिडेट ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनटीए की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सीयूईटी यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा में 11.13 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे. इस परीक्षा को एनटीए ने हाइब्रिड मोड पर आयोजित किया था. परीक्षा परिणाम के आधार पर 283 सेंट्रल, स्टेट यूनिवर्सिटीज व कई उच्च शिक्षण संस्थानों के अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा.

हिंदी से 5 गुना ज्यादा अंग्रेजी माध्यम के कैंडिडेट : देव शर्मा ने बताया कि देश के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थानों के अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित सीयूईटी यूजी 2024 में शामिल हुए कैंडिडेट की संख्या का विश्लेषण किया जाए तो सामने आता है कि यहां अंग्रेजी माध्यम के कैंडिडेट का ही दबदबा है. हिंदी भाषा व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं से सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट की संख्या का आंकड़ा चिंताजनक और कम हैं. अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों की संख्या जहां 8.22 लाख है, जबकि हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की संख्या 1.64 लाख हैं. शेष अन्य सभी क्षेत्रीय भाषाओं के कैंडिडेट 1.27 लाख हैं.

पढे़ं. NEET UG 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में 2 अंक कम हुई कटऑफ, टॉपर्स में राजस्थान सबसे आगे - NEET UG Revised Result

देव शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम से शामिल होने वाले कैंडिडेट की संख्या हिंदी माध्यम से 5 गुनी है. यह विषय इसलिए चिंताजनक है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में हिंदी माध्यम व क्षेत्रीय भाषाओं के कैंडिडेट की संख्या कम होने से हिंदी भाषा व क्षेत्रीय भाषाओं में आने वाले भविष्य में विषय विशेषज्ञ भी उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि हिंदी व क्षेत्रीय भाषा में पढ़ेंगे नहीं, वे इन भाषाओं में पढ़ाएंगे कैसे?

पढे़ं : सीयूईटी यूजी 2024 का परिणाम जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड - CUET UG Result 2024

बायोलॉजी से ज्यादा गणित के कैंडिडेट : सीयूईटी यूजी में बायोलॉजी के कैंडिडेट की संख्या 3.13 लाख रही है, जबकि गणित विषय से शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 3.89 लाख रही. देव शर्मा ने बताया कि यह आंकड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि सामान्य तौर पर बायोलॉजी विशेष से लगभग 24 लाख कैंडिडेट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में शामिल होते हैं, जबकि गणित विषय से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में लगभग 12 से 14 लाख कैंडिडेट शामिल होते हैं. बायोलॉजी के कैंडिडेट की संख्या गणित के कैंडिडेट की संख्या के सापेक्ष दोगुनी है, लेकिन सीयूईटी यूजी 2024 में ऐसा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.