ETV Bharat / state

देहरादून में अब सीवर की सफाई में हेल्प करेगा रोबोट, सफाई व्यवस्था हुई आसान - Dehradun Municipal Corporation

Robot cleaning in Dehradun सफाई के लिए देहरादून में भी रोबोट तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो गया है. अक्सर सीवरेज की सफाई के लिए मेनहोल में सफाई कर्मचारियों को उतर कर सफाई करता है, लेकिन अब राजधानी देहरादून में ऐसा नहीं देखा जाएगा. क्योंकि रोबोट से सीवरेज की सफाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2024, 7:17 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पहली बार देहरादून में सीवर मैनहोल की सफाई रोबोटिक मशीन करेगी. देहरादून शहर की सीवर व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उत्तराखंड जल संस्थान को सीवर मैनहोल की सफाई के लिए रोबोटिक मशीन उपलब्ध करवाई गई है. जिसके प्रयोग से सीवर मैनहोल की सफाई मानव रहित सुरक्षित तरीके से की जा सकेगी. इससे पहले भी देहरादून में कई अन्य प्रकार की मशीन उपलब्ध करवाई गई है. जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके.

पहली बार उत्तराखंड में हो रहा प्रयोग: राजपुर रोड दिलाराम चौक पर बैंडिकूट (bandicoot) रोबोटिक मशीन का ट्रायल किया गया. इस दौरान देहरादून स्मार्ट सिटी एजीएम वाटर वर्क्स के पी चमोला,उत्तराखंड जल संस्थान के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आशीष भट्ट और हिमांशु नौटियाल सहित जैन रोबोटिक्स कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस रोबोटिक मशीन की कुल लागत 36.66 लाख रुपए है. इस प्रकार की रोबोटिक मशीन मैनहोल की सफाई करने के लिए पहली बार उत्तराखंड में प्रयोग की जा रही है. इसके प्रयोग से सीवर नेटवर्क के मैनहोल्स की सफाई के लिए मानव रहित सफाई आसानी से की जा सकती है.
पढ़ें-स्वच्छ सर्वेक्षण में लाखों का फीडबैक पाकर निगम को मिला प्रथम स्थान

सफाई व्यवस्था होगी आसान: देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने बताया है कि इस रोबोटिक मशीन से सफाई करने पर किसी मानव की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और सफाई व्यवस्था आसान हो पाएगी. साथ ही देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सफाई के लिए पहले भी विभागों को कई अन्य प्रकार की मशीन उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं, जिससे सफाई व्यवस्था आसान हो रही है और समय की बचत भी हो रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में पहली बार देहरादून में सीवर मैनहोल की सफाई रोबोटिक मशीन करेगी. देहरादून शहर की सीवर व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उत्तराखंड जल संस्थान को सीवर मैनहोल की सफाई के लिए रोबोटिक मशीन उपलब्ध करवाई गई है. जिसके प्रयोग से सीवर मैनहोल की सफाई मानव रहित सुरक्षित तरीके से की जा सकेगी. इससे पहले भी देहरादून में कई अन्य प्रकार की मशीन उपलब्ध करवाई गई है. जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके.

पहली बार उत्तराखंड में हो रहा प्रयोग: राजपुर रोड दिलाराम चौक पर बैंडिकूट (bandicoot) रोबोटिक मशीन का ट्रायल किया गया. इस दौरान देहरादून स्मार्ट सिटी एजीएम वाटर वर्क्स के पी चमोला,उत्तराखंड जल संस्थान के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आशीष भट्ट और हिमांशु नौटियाल सहित जैन रोबोटिक्स कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस रोबोटिक मशीन की कुल लागत 36.66 लाख रुपए है. इस प्रकार की रोबोटिक मशीन मैनहोल की सफाई करने के लिए पहली बार उत्तराखंड में प्रयोग की जा रही है. इसके प्रयोग से सीवर नेटवर्क के मैनहोल्स की सफाई के लिए मानव रहित सफाई आसानी से की जा सकती है.
पढ़ें-स्वच्छ सर्वेक्षण में लाखों का फीडबैक पाकर निगम को मिला प्रथम स्थान

सफाई व्यवस्था होगी आसान: देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने बताया है कि इस रोबोटिक मशीन से सफाई करने पर किसी मानव की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और सफाई व्यवस्था आसान हो पाएगी. साथ ही देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सफाई के लिए पहले भी विभागों को कई अन्य प्रकार की मशीन उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं, जिससे सफाई व्यवस्था आसान हो रही है और समय की बचत भी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.