जयपुर. शिक्षा संकुल में बुधवार को समग्र शिक्षा और स्टार्स परियोजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों पर मंथन करते हुए अविचल चतुर्वेदी ने ई-फाइल समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए. साथ ही कोई भी पत्रावली बिना कारण के लम्बित नहीं रखने, विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान नवाचार और कमजोर पक्ष की भी रिपोर्ट देने, विद्यार्थी डायरी की गुणवत्ता ठीक कर इन्हें समय पर करने और विद्यालयों में खेल सामग्री की खरीद की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के क्षमता संवर्द्धन व प्रशिक्षण के लिए आरईआई पार्टनर्स के साथ समन्वय स्थापित कर संसाधन बढ़ाए जाए। छात्रों की प्रदेश और दूसरे राज्यों की एक्सपोजर विजिट को प्रभावी और रूचिकर बनाई जाए. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विद्यार्थियों के अक्षर ज्ञान और संख्या ज्ञान पर विशेष फोकस की बात कहते हुए बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम के लिए विशेष कार्य योजना बनाने पर जोर दिया.
पढ़ें: महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 6 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
उधर, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने शासकीय नीति निर्देशों के क्रियान्विति के ऑब्जरवेशन के लिए प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को जिला प्रभारी नियुक्त किया है. कृष्ण कुणाल ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि जिला प्रभारी अपने-अपने प्रभारित जिले में हर महीने दो दिवसीय दौरा कर राजकीय विद्यालयों का अवलोकन करेंगे, जिसमें जिले में संचालित एक आवासीय विद्यालय भी शामिल होगा. हालांकि जयपुर जिले का प्रभार किसी अधिकारी को नहीं दिया गया और ना ही अभी नए जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन्हें दी गई जिम्मेदारी : -
- राजसमंद - स्कूल शिक्षा की विशिष्ट शासन सचिव चित्रा गुप्ता
- भरतपुर - मिड-डे मील आयुक्त विश्व मोहन शर्मा
- झुंझुनू - साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग निर्देशक मेघराज रत्नू
- जोधपुर - शिक्षा (ग्रुप-2) संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल
- अजमेर - प्रारंभिक शिक्षा (संस्थापन) विभाग शासन उप सचिव संजय माथुर
- सीकर - अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक-प्रथम पूनम प्रसाद सागर
- बांसवाड़ा - अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक-द्वितीय सुरेश कुमार बुनकर
- डूंगरपुर - प्रारंभिक शिक्षा अतिरिक्त निदेशक आरएस चौहान
- बीकानेर - माध्यमिक शिक्षा अतिरिक्त निदेशक प्रतिभा देवठिया
- प्रतापगढ़ - राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् निदेशक कविता पाठक
- जैसलमेर - राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् वित्तीय सलाहकार सुशील शर्मा
- बूंदी - राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् उपायुक्त एकता काबरा
- अलवर - राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् उपायुक्त निशा
- टोंक - स्कूल शिक्षा परिषद् उपायुक्त सावित्री शर्मा
- बाड़मेर - स्कूल शिक्षा परिषद् उपायुक्त कुमार अग्निहोत्री
- सवाई माधोपुर - स्कूल शिक्षा परिषद् उपायुक्त ओम प्रभा
- जालौर - राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल सचिव मूलचन्द
- दौसा - शिक्षा ग्रुप-1 विशेषाधिकारी बीके गुप्ता
- बारां - मिड डे मील अतिरिक्त आयुक्त रामस्वरूप मीणा
- भीलवाड़ा - राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् मुख्य लेखाधिकारी मधु
- पाली - राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् उपायुक्त रेखा गुर्जर
- कोटा - साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अतिरिक्त निदेशक स्नेहलता हारित
- सिरोही - निदेशालय माध्यमिक शिक्षा वित्तीय सलाहकार संजय धवन
- झालावाड़ - सीमेट गोनेर निदेशक रामलाल गुर्जर
- नागौर - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विशेषाधिकारी नीतू यादव
- उदयपुर - स्कूल शिक्षा (ग्रुप-5) वरिष्ठ लेखाधिकारी भावना संतानी
- चित्तौड़गढ़ - प्रारम्भिक शिक्षा (आयोजना) अनुसंधान अधिकारी गिरिराज प्रसाद गुप्ता
- करौली - सीमेट गोनेर एसोशिएट प्रोफेसर रचना शर्मा
- चूरू - सीमेट गोनेर एसोशिएट प्रोफेसर राधेश्याम शर्मा
- धौलपुर - राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल मुख्य लेखाधिकारी मनोज गर्वा
- श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ - निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा वरिष्ठ लेखाधिकारी कमल कुमार गोयल