ETV Bharat / state

द‍िन में मोबाइल स्‍नैच‍िंग तो नाइट में बनाई थी लूट की प्‍लान‍िंग, पुल‍िस ने मंसूबों पर ऐसे फेरा पानी - Snatcher arrested From Delhi - SNATCHER ARRESTED FROM DELHI

Notorious snatcher arrested From Shahdara: द‍िल्‍ली में लूटपाट, चोरी, स्‍नैच‍िंग और दूसरी वारदातों पर अंकुश लगाने के ल‍िए पुल‍िस पुरजोर कोश‍िश में जुटी है. इस कड़ी में शाहदरा ज‍िला पुल‍िस के जीटीबी एन्‍क्‍लेव थानांतर्गत इलाके में एक ऐसे कुख्‍यात स्‍नैचर को अरेस्‍ट क‍िया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 1:23 PM IST

नई द‍िल्‍ली: शाहदरा पुल‍िस जीटीबी एन्‍क्‍लेव थाना इलाके से शनिवार को एक कुख्‍यात स्‍नैचर को अरेस्‍ट क‍िया है. आरोपी 9 मई की रात से पहले दोपहर के वक्‍त स्‍नैच‍िंग की एक वारदात को अंजाम दे चुका था. पुल‍िस की पकड़ से बचते हुए रात में दूसरी वारदात को अंजाम देने की फ‍िराक में था, लेक‍िन पुल‍िस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर द‍िया. आरोपी की पहचान न्यू सीलमपुर, दिल्ली न‍िवासी 25 वर्षीय मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​आसिफ के रूप में की है. आरोपी के खिलाफ पहले से 16 मामलों में संल‍िप्‍तता पायी है.

शाहदरा द‍िल्‍ली पुल‍िस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक, नाइट पेट्रोल‍िंग कर रहे कांस्‍टेबल सनी 9 मई को करीब 8:45 बजे इहबास अस्‍पताल (IHBAS) के सामने वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान एक शख्‍स पर मोटरसाइक‍िल पर एमएस पार्क मेट्रो स्टेशन की तरफ से आ रहा था. उसको रोकने का इशारा क‍िया गया लेकि‍न उसने रुकने की बजाय यू-टर्न ले ल‍िया. वह गलत द‍िशा में जाने की कोश‍िश करने लगा. कांस्‍टेबल सनी ने उसको भागने से रोकने के ल‍िए कुछ दूरी तक पीछा क‍िया तो आरोपी की अचानक बाइक फिसल गई और उसको पकड़ ल‍िया गया. पुल‍िस ने उसके पास से एक चोरी की बाइक, 3 छीने गए मोबाइल फोन और ज‍िंदा कारतूस के साथ देशी कट्टा बरामद क‍िया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में डबल मर्डर, रील्स बनाने को लेकर हुआ विवाद; नाबालिगों पर चाकू से किए कई वार

पुल‍िस को सूचना म‍िली थी क‍ि आरोपी ने 9 मई को अपने साथी के साथ दोपहर में जीटीबी रेड लाइट के पास एक शख्‍स का मोबाइल फोन छीनने के बाद दूसरी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई है. वह शाम के वक्‍त स्नैचिंग की एक और वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आने वाला है. यह गलती ही उसको भारी पड़ गयी. पुल‍िस पहले ही दोपहर के वक्‍त स्‍नैच‍िंग की वारदात में उसकी तलाश में जुटी थी. आरोपी को ग‍िरफ्त में लेने के बाद उसकी जांच पड़ताल करने के बाद मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​आसिफ, न्यू सीलमपुर के रूप में पहचान की गई. सरसरी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा को जिंदा कारतूस के साथ बरामद क‍िया गया. इसके अलावा उसके कब्जे से 2 मोबाइल फोन भी बरामद हुए जिसके संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स ध्यान दें... 6 से 12 क्लास तक के बच्चों को स्पेशल ट्रेनिंग देगी दिल्ली पुलिस, 15 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू

आगे पूछताछ करने पर पता चला कि जिस बाइक को वह चला रहा था उसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 3 एसएफबी 0393 है. इस बाइक चोरी की ई-एफआईआर 28 अप्रैल को न्यू उस्मानपुर थाने में दर्ज करवायी गई थी. इसके बाद आरोपी को पकड़ने जाने की सूचना जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन को दी गई ज‍िसके बाद उसके खिलाफ सीआरपीसी और ऑर्म्‍स एक्‍ट की धाराओं में मामला दर्ज कर ल‍िया गया.

आरोपी की ग‍िरफ्तारी के बाद पुल‍िस ने जीटीबी एन्‍क्‍लेव में 4 और न्‍यू उस्‍मानपुर थाने में दर्ज एक मामले को सुलझाने क दावा क‍िया है. आरोपी ने खुलासा क‍िया क‍ि उसने छठी कक्षा तक पढ़ाई की है और बुरी संगत में पड़ने की वजह से शराब व स्मैक का आद‍ि हो गया. स्मैक और दूसरे नशे की चाहत को पूरा करने के लिए वह मोटर साइकिलें चुराने लगा और अपने साथियों के साथ मिलकर इन चोरी की बाइक के जर‍िए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जाफराबाद में पैरोल पर छूटे कैदी की गोली मारकर हत्या, 5 दिन में दूसरा मर्डर

नई द‍िल्‍ली: शाहदरा पुल‍िस जीटीबी एन्‍क्‍लेव थाना इलाके से शनिवार को एक कुख्‍यात स्‍नैचर को अरेस्‍ट क‍िया है. आरोपी 9 मई की रात से पहले दोपहर के वक्‍त स्‍नैच‍िंग की एक वारदात को अंजाम दे चुका था. पुल‍िस की पकड़ से बचते हुए रात में दूसरी वारदात को अंजाम देने की फ‍िराक में था, लेक‍िन पुल‍िस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर द‍िया. आरोपी की पहचान न्यू सीलमपुर, दिल्ली न‍िवासी 25 वर्षीय मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​आसिफ के रूप में की है. आरोपी के खिलाफ पहले से 16 मामलों में संल‍िप्‍तता पायी है.

शाहदरा द‍िल्‍ली पुल‍िस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक, नाइट पेट्रोल‍िंग कर रहे कांस्‍टेबल सनी 9 मई को करीब 8:45 बजे इहबास अस्‍पताल (IHBAS) के सामने वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान एक शख्‍स पर मोटरसाइक‍िल पर एमएस पार्क मेट्रो स्टेशन की तरफ से आ रहा था. उसको रोकने का इशारा क‍िया गया लेकि‍न उसने रुकने की बजाय यू-टर्न ले ल‍िया. वह गलत द‍िशा में जाने की कोश‍िश करने लगा. कांस्‍टेबल सनी ने उसको भागने से रोकने के ल‍िए कुछ दूरी तक पीछा क‍िया तो आरोपी की अचानक बाइक फिसल गई और उसको पकड़ ल‍िया गया. पुल‍िस ने उसके पास से एक चोरी की बाइक, 3 छीने गए मोबाइल फोन और ज‍िंदा कारतूस के साथ देशी कट्टा बरामद क‍िया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में डबल मर्डर, रील्स बनाने को लेकर हुआ विवाद; नाबालिगों पर चाकू से किए कई वार

पुल‍िस को सूचना म‍िली थी क‍ि आरोपी ने 9 मई को अपने साथी के साथ दोपहर में जीटीबी रेड लाइट के पास एक शख्‍स का मोबाइल फोन छीनने के बाद दूसरी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई है. वह शाम के वक्‍त स्नैचिंग की एक और वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आने वाला है. यह गलती ही उसको भारी पड़ गयी. पुल‍िस पहले ही दोपहर के वक्‍त स्‍नैच‍िंग की वारदात में उसकी तलाश में जुटी थी. आरोपी को ग‍िरफ्त में लेने के बाद उसकी जांच पड़ताल करने के बाद मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​आसिफ, न्यू सीलमपुर के रूप में पहचान की गई. सरसरी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा को जिंदा कारतूस के साथ बरामद क‍िया गया. इसके अलावा उसके कब्जे से 2 मोबाइल फोन भी बरामद हुए जिसके संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स ध्यान दें... 6 से 12 क्लास तक के बच्चों को स्पेशल ट्रेनिंग देगी दिल्ली पुलिस, 15 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू

आगे पूछताछ करने पर पता चला कि जिस बाइक को वह चला रहा था उसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 3 एसएफबी 0393 है. इस बाइक चोरी की ई-एफआईआर 28 अप्रैल को न्यू उस्मानपुर थाने में दर्ज करवायी गई थी. इसके बाद आरोपी को पकड़ने जाने की सूचना जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन को दी गई ज‍िसके बाद उसके खिलाफ सीआरपीसी और ऑर्म्‍स एक्‍ट की धाराओं में मामला दर्ज कर ल‍िया गया.

आरोपी की ग‍िरफ्तारी के बाद पुल‍िस ने जीटीबी एन्‍क्‍लेव में 4 और न्‍यू उस्‍मानपुर थाने में दर्ज एक मामले को सुलझाने क दावा क‍िया है. आरोपी ने खुलासा क‍िया क‍ि उसने छठी कक्षा तक पढ़ाई की है और बुरी संगत में पड़ने की वजह से शराब व स्मैक का आद‍ि हो गया. स्मैक और दूसरे नशे की चाहत को पूरा करने के लिए वह मोटर साइकिलें चुराने लगा और अपने साथियों के साथ मिलकर इन चोरी की बाइक के जर‍िए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जाफराबाद में पैरोल पर छूटे कैदी की गोली मारकर हत्या, 5 दिन में दूसरा मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.