ETV Bharat / state

गैंगवार में ढेर हुआ कुख्यात शंकर वर्मा, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पटना का सुल्तानगंज इलाका - Criminal Shankar Verma Killed

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 19, 2024, 10:13 AM IST

Gang War In Sultanganj Patna: पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में अपराधियों ने कुख्यात अपराधी शंकर वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. गैंगवार में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पटना का सुल्तानगंज एक बार फिर दहला गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Gang War In Sultanganj Patna
शंकर वर्मा की हत्या (ETV Bharat)
शंकर वर्मा की हत्या (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार अपराधी किसी भी समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में फिर से अपराधियों ने दिन के उजाले में ही 18 कांडो में जेल जा चुके आरोपी को गोलीमार कर मौत का नींद सुला दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर दलबल के साथ पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गए है.

कुख्यात शंकर वर्मा ढेर: आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे की हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इस पूरे मामले पर पटना सिटी अनुमंडल के एएसपी सारथ आरएस ने बताया कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू के पास एक शख्स को गोली मारी गई है, घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर एसएचओ ने पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

18 केस में जा चुका था जेल: मृतक की पहचान महेंद्रू निवासी शंकर वर्मा के रूप में हुई है, जो एक कुख्यात अपराधी था. हालांकि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बता दें कि शंकर वर्मा 18 केस में जेल जा चुका है, इसका आपराधिक इतिहास कई थानों में दर्ज है. शंकर वर्मा की हत्या की खबर सुनते ही घटनास्थल पर एसपी दलबल के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने कई खोखे बरामद किए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है. फिलहाल इलाके में पूरी तरह दहशत का माहौल है.

"हर एंगल से मामले की तहकीकात की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाया जा रहा है. शंकर वर्मा 18 मामलों में जेल जा चुका है और इसका पूर्व का आपराधिक इतिहास है." -सारथ आरएस, एएसपी

पढ़ें-सीतामढ़ी का गैंगस्टर रामजी राय पटना में ढेर, विकास और कालिया गैंग के शूटरों ने मारी गोली - Gangster Ramji Rai Murder

शंकर वर्मा की हत्या (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार अपराधी किसी भी समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में फिर से अपराधियों ने दिन के उजाले में ही 18 कांडो में जेल जा चुके आरोपी को गोलीमार कर मौत का नींद सुला दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर दलबल के साथ पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गए है.

कुख्यात शंकर वर्मा ढेर: आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे की हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इस पूरे मामले पर पटना सिटी अनुमंडल के एएसपी सारथ आरएस ने बताया कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू के पास एक शख्स को गोली मारी गई है, घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर एसएचओ ने पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

18 केस में जा चुका था जेल: मृतक की पहचान महेंद्रू निवासी शंकर वर्मा के रूप में हुई है, जो एक कुख्यात अपराधी था. हालांकि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बता दें कि शंकर वर्मा 18 केस में जेल जा चुका है, इसका आपराधिक इतिहास कई थानों में दर्ज है. शंकर वर्मा की हत्या की खबर सुनते ही घटनास्थल पर एसपी दलबल के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने कई खोखे बरामद किए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है. फिलहाल इलाके में पूरी तरह दहशत का माहौल है.

"हर एंगल से मामले की तहकीकात की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाया जा रहा है. शंकर वर्मा 18 मामलों में जेल जा चुका है और इसका पूर्व का आपराधिक इतिहास है." -सारथ आरएस, एएसपी

पढ़ें-सीतामढ़ी का गैंगस्टर रामजी राय पटना में ढेर, विकास और कालिया गैंग के शूटरों ने मारी गोली - Gangster Ramji Rai Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.