सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस कार्रवाई की जानकारी एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने दी. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.
विभिन्न जिलों में मामला दर्जः एसडीपीओ रामकृष्णा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश जिस पर कई जिलों में मामला दर्ज है वह गुजरात के सूरत शहर में छिपा हुआ है. सूरत से ही अपने सहयोगी के माध्यम से अपराधिक घटना को अंजाम दिलवा रहा है.
गुजरात के सूरत से गिरफ्तारः एसपीडीओ ने बताया कि इसकी जानकारी आईजी को दी गई. आईजी के निर्देश के बाद पुलिस टीम का गठन कर गुजरात भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान रितु राज उर्फ राणा के रूप में हुई है. रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मोरसंड निवासी रामनाथ सिंह का पुत्र है.
पूछताछ में स्वीकार की संलिपप्ताः लूट डकैती हत्या का प्रयास सहित दर्जनों मामले को अंजाम दे चुका है. एसडीपीओ सदर रामकृष्णा ने बताया कि पूछताछ के दौरान रितु राज ने अपराधिक घटना में अपनी संलिप्तता स्विकारत की है. रितु राज को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है.
"सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी अपराधी सूरत में छिपा हुआ है. इसकी जानकारी आईजी को दी गई. उनके निर्देश पर सूरत टीम भेजी गई और कुख्यात अपराधी रितु राज उर्फ राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है." - रामकृष्णा, एसडीपीओ सदर