पटना: राजधानी पटना में लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. अपराधी कोर्ट में पेशी के लिए जाने के दौरान पुलिस की आंखों में बाम लगाकर चकमा देते हुए फरार हो गया था, जिसे पटना पुलिस ने दो अपराधियों के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार हुआ पटना का टॉप 10 अपराधी: कुख्यात बीते कल रक्षाबंधन के दिन बहन से राखी बंधवाने घर पहुंचा था, जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया. वहीं इसके पास से एक पिस्टल और मैगजीन में लगा हुआ 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. राजधानी पटना का टॉप 10 अपराधी नीरज चौधरी उर्फ रॉकी के साथ उसके दो अन्य सहयोगी अपराधी विवेक पटेल और पीयूष गुप्ता को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
झंडू बाम लगाकर हुआ था फरार: वहीं नीरज चौधरी पर सरकार के द्वारा 1 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई थी. ये वही शातिर अपराधी है जिसने कोर्ट जाने के दौरान पुलिस की आंखों में बाम लगाकर बी एन कॉलेज के पास से फरार हो गया था. लगातार पुलिस इसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी, इसने पटना के कई थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया और इसके ऊपर संगीन मामले दर्ज हैं.
कुख्यात दो साथी अपराधी के साथ गिरफ्तार: नीरज कुमार का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है. पटना के पीरबहोर, अगम कुआं, बहादुरपुर, गौरीचक, खुसरूपुर, चौक थाना, खाजे कला और आलमगंज थाने में इस पर मामले दर्ज हैं. इसे रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने इसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें विवेक पटेल और पीयूष गुप्ता शामिल है। इन दोनों के ऊपर भी राजधानी पटना के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पीयूष कुमार के ऊपर राजधानी पटना के अलावा बेगूसराय और छपरा जिले में भी मामले दर्ज हैं।
राखी बंधवाने आया था घर: पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि नीरज कुमार के द्वारा आलमगंज थाना क्षेत्र में राहुल कुमार उर्फ लल्लू और सूरज यादव को गोली मारी गई थी. जिसमें राहुल कुमार उर्फ लल्लू की मौत हो गई थी. जिसके बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया था. लगातार इसकी तलाश की जा रही थी, गुप्त सूचना के आधार पर 19 अगस्त को यह अपने घर राखी बंधवाने आया था, इसी दौरान पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.
"तीनों टॉप टेन कुख्यात अपराधी है, इन लोगों का काफी लंबा अपराधिक इतिहास भी है. नीरज चौधरी उर्फ रॉकी शिकारपुर पटना के कहार टोली महावीर स्थान थाना चौक का रहने वाला है."- भारत सोनी, पूर्वी एसपी, पटना