भागलपुर: नवगछिया पुलिस ने किसानों को डराने धमकाने के आरोप में कुख्यात गुड्डा यादव को कदवा थाना क्षेत्र के नवीनगर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुप्त तरीके से कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया. गुड्डा यादव के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट एवं कई अन्य मामले दर्ज हैं. कदवा थाना क्षेत्र के किसानों ने एसपी को आवेदन देकर दियारा में अपराधियों से सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी थी.
पुलिस ने विशेष टीम बनायीः इसको लेकर नवगछिया एसपी पूरण झा द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें कदवा के थानाअध्यक्ष, आदर्श थानाअध्यक्ष रवि शंकर सिंह एवं DIU टीम को शामिल किया गया था. गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. बता दें कि नवगछिया पुलिस जिले में फसल कटाई के समय अपराधियों के कई गैंग सक्रिय हो जाते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारीः नवगछिया एसपी पुरण झा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि "दियारा में अभी फसल कटाई का समय है. कुछ दिन पूर्व किसानों को फसल कटाई के समय डराने धमकाने को लेकर फायरिंग की गई थी. कदवा थाना क्षेत्र के कई किसान तरबूज, खीरा एवं परवल की खेती करते हैं. इन्हीं किसानों से गुड्डा यादव रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग एवं डराने धमकाने का प्रयास करता था."
दियारा में कई गैंग हैं सक्रियः बता दें कि वर्तमान में दियारा में कई गैंग सक्रिया हैं. पुलिस की दबिश के कारण कई अपराधी इन दिनों जेल में हैं. दियारा का आतंक चर्चित शबनम यादव के जेल में होने के बाद छोटे-छोटे अपराधी गैंग बनाकर दियारा में किसानों से रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहे थे. दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी करने की शिकायत लगातार मिल रही थी.
इसे भी पढ़ेंः नवगछिया में शख्स की गोली मारकर हत्या, दो घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया - Youth Shot Dead In Naugachia