ETV Bharat / state

आज सदन में रखी जाएगी राजस्थान वक्फ नियम 2023 की अधिसूचना, मंदिरों में अतिक्रमण के मुद्दे पर हंगामे के आसार - Rajasthan Budget Session 2024 - RAJASTHAN BUDGET SESSION 2024

Rajasthan Budget Session 2024, विधानसभा में आज राजस्थान वक्फ नियम 2023 के नए नियम सहित अन्य अधिसूचना रखी जाएगी. साथ ही सदन में मंदिर अतिक्रमण सहित अन्य मुद्दों पर हंगामे के आसार बने हुए हैं.

Rajasthan Budget Session 2024
राजस्थान बजट सत्र 2024 (Rajasthan Assembly)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 9:40 AM IST

जयपुर: विधानसभा में आज राजस्थान वक्फ नियम 2023 के नए नियम सहित अन्य अधिसूचना रखी जाएगी. इसके साथ ही सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत मंदिर अतिक्रमण सहित मुद्दों पर विधायक व मंत्री अपनी बातें रखेंगे. ऐसे में सदन में हंगामे के आसार बने हुए हैं. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में 24 तारांकित प्रश्नों की सूची है. जबकि 21 अतारांकित प्रश्नों की सूची शामिल की गई है. ऐसे में कुल 45 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होंगे.

ऐसे चलेगी सदन की कार्यवाही : दरअसल, विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष-विपक्ष के 45 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. 24 तारांकित प्रश्न सूची में हैं, जबकि 21 अतारांकित प्रश्नों को भी सूची में शामिल किया गया है. इसमें उच्च शिक्षा, उद्योग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, नगरीय विकास सहित ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे.

इसे भी पढ़ें - बजट में महंगाई कम करने का प्रयास नहीं, केंद्र का बजट तो सरकार बचाओ बजट: सचिन पायलट - Budget 2024

इसके बाद सदन में ध्यानार्कषण प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसमें विधायक जसवंत सिंह गुर्जर बाड़ी में वन विभाग की ओर से करवाए विभिन्न कार्यों में अनियमितिताओं के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे. दूसरे ध्यानार्कषण प्रस्ताव में विधायक कैलाश वर्मा आमेर के जैन मंदिर मापी की जमीन को अवैध कब्जे-अतिक्रमण से मुक्त करवाने के संबंध में ध्यानाकर्षण करें. इसके बाद सदन में अधिसूचना रखी जाएगी, जिसमें राजस्थान वक्फ नियम 2023 के नए नियम पटल पर रखे जाएंगे.

वहीं, मंत्री झाबर सिंह खर्रा रैरा का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. सदन में अलग-अलग याचिकाएं लगाई जाएंगी, जिसमें विधायक केसाराम चौधरी स्टेट हाईवे 61 से गुडा भोजराज मोड के अतिक्रमण हटाने के संबंध में सदन में याचिकाएं लगाएंगे. उसके बाद दूसरी याचिका विधायक गुरवीर सिंह लगाएगें, जिसमें लालगढ़ जाटान में भूमि उपलब्ध कराने और ठोस कचरा प्रबन्धन-कचरा प्लांट के बजट के लिए याचिका लगाई जाएगी.

साथ ही डॉ. प्रियंका चौधरी बाकासर सरकारी स्कूल को उच्च प्राथमिक करने के संबंध में याचिका लगाई हैं. वहीं, सदन में वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा होगी, जिसमें लोकायुक्त राजस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन 2023 पर चर्चा होगी.

जयपुर: विधानसभा में आज राजस्थान वक्फ नियम 2023 के नए नियम सहित अन्य अधिसूचना रखी जाएगी. इसके साथ ही सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत मंदिर अतिक्रमण सहित मुद्दों पर विधायक व मंत्री अपनी बातें रखेंगे. ऐसे में सदन में हंगामे के आसार बने हुए हैं. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में 24 तारांकित प्रश्नों की सूची है. जबकि 21 अतारांकित प्रश्नों की सूची शामिल की गई है. ऐसे में कुल 45 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होंगे.

ऐसे चलेगी सदन की कार्यवाही : दरअसल, विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष-विपक्ष के 45 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. 24 तारांकित प्रश्न सूची में हैं, जबकि 21 अतारांकित प्रश्नों को भी सूची में शामिल किया गया है. इसमें उच्च शिक्षा, उद्योग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, नगरीय विकास सहित ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे.

इसे भी पढ़ें - बजट में महंगाई कम करने का प्रयास नहीं, केंद्र का बजट तो सरकार बचाओ बजट: सचिन पायलट - Budget 2024

इसके बाद सदन में ध्यानार्कषण प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसमें विधायक जसवंत सिंह गुर्जर बाड़ी में वन विभाग की ओर से करवाए विभिन्न कार्यों में अनियमितिताओं के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे. दूसरे ध्यानार्कषण प्रस्ताव में विधायक कैलाश वर्मा आमेर के जैन मंदिर मापी की जमीन को अवैध कब्जे-अतिक्रमण से मुक्त करवाने के संबंध में ध्यानाकर्षण करें. इसके बाद सदन में अधिसूचना रखी जाएगी, जिसमें राजस्थान वक्फ नियम 2023 के नए नियम पटल पर रखे जाएंगे.

वहीं, मंत्री झाबर सिंह खर्रा रैरा का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. सदन में अलग-अलग याचिकाएं लगाई जाएंगी, जिसमें विधायक केसाराम चौधरी स्टेट हाईवे 61 से गुडा भोजराज मोड के अतिक्रमण हटाने के संबंध में सदन में याचिकाएं लगाएंगे. उसके बाद दूसरी याचिका विधायक गुरवीर सिंह लगाएगें, जिसमें लालगढ़ जाटान में भूमि उपलब्ध कराने और ठोस कचरा प्रबन्धन-कचरा प्लांट के बजट के लिए याचिका लगाई जाएगी.

साथ ही डॉ. प्रियंका चौधरी बाकासर सरकारी स्कूल को उच्च प्राथमिक करने के संबंध में याचिका लगाई हैं. वहीं, सदन में वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा होगी, जिसमें लोकायुक्त राजस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन 2023 पर चर्चा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.