धर्मशाला: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू है. वहीं, आदर्श आचार संहिता के बीच हथियार जमा न करने पर 25 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. यही नहीं पुलिस ने हिमाचल के अन्य जिलों और बाहरी राज्यों में रहने वाले लोगों के 1000 हथियार चिन्हित किए हैं. हथियार जमा न करवाने पर पिछले चुनाव के दौरान 16 लोगों के खिलाफ क्रिमिनल कार्रवाई हो चुकी है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनावों के मद्देनजर जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं, उन्हें संबंधित पुलिस थाना या हथियार विक्रेता के पास जमा करवाना अनिवार्य है. इस संबंध में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से भी आदेश जारी किए गए हैं. जिन 25 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, वे ऐसे लोग हैं, जिन्हें बार-बार पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से हथियार जमा करवाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने हथियार जमा नहीं करवाए. इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिन्हें जब हथियार जमा करवाने की सूचना मिली तो उन्होंने अन्य जिला या अन्य राज्य में होने की वजह से हथियार जमा करने में असमर्थता जताते हुए अतिरिक्त समय का आग्रह किया है.
जिन लोगों के लिए हथियार जरूरी हैं या फिर जमा करवाने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए, ऐसे लोग स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं. जिला पुलिस ने 1000 हथियार अन्य जिलों या राज्यों के चिन्हित किए गए हैं और संबंधित जिलों के एसपी से भी सहयोग का आग्रह किया गया है. जिला कांगड़ा में चुनावों के मद्देनजर 12 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार विभिन्न पुलिस थानों या फिर हथियार विक्रेताओं के पास जमा हो चुके हैं. जबकि अभी भी साढ़े तीन हजार से अधिक हथियार जमा होना बाकी हैं.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में 18 हजार रजिस्टर्ड हथियार हैं. जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि 1000 हथियार ऐसे हैं, जिनके मालिक अन्य जिलों या राज्यों में रहते हैं. बुधवार सुबह तक 12 हजार वेपन जमा हो चुके हैं. कुछ लोगों ने प्रदेश या जिला से बाहर होने के चलते अतिरिक्त समय हथियार जमा करवाने के लिए मांगा है. अभी भी साढ़े तीन हजार के लगभग हथियार जमा करवाए जाने बाकी हैं. यदि कोई अपने हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. पंचायत प्रतिनिधियों और वार्ड सदस्यों के माध्यम से लोगों को वेपन जमा करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भरमौर से लौटते वक्त कंगना ने ढाबे पर बनाई चाय, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल