ETV Bharat / state

Delhi: छठ पूजा के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें, जनरल कोच से यात्रा करने वालों के लिए विशेष व्यवस्था

-उत्तर रेलवे चलाएगा 40 ट्रेनें. छठ यात्रियों के लिए सुविधा. यात्री कर सकेंगे आरामदायक सफर

Northern Railway will run 40 trains today for Chhath pilgrims, see route
छठ यात्रियों के लिए आज उत्तर रेलवे चलाएगा 40 ट्रेने, देखें रूट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: छठ यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उत्तर रेलवे की ओर से आज दिल्ली के अन्य स्थानों से 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश झारखंड व अन्य राज्यों को जाएंगी. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहार के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा इस साल 7435 विशेष रेल गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले वर्ष 4500 विशेष रेल गाड़ियां चलाई गई थीं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की तरफ से रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. 3 नवंबर को उत्तर रेलवे से 40 स्पेशल ट्रेन चलाई जाने का शेड्यूल तैयार किया गया है. इन सभी ट्रेनों में एसी स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं. जिससे यात्री आरामदायक सफर कर सकें.

Northern Railway will run 40 trains today for Chhath pilgrims, see route
छठ यात्रियों के लिए आज उत्तर रेलवे चलाएगा 40 ट्रेने, देखें रूट (ETV Bharat)

आरक्षित कोच के टिकट नहीं फिर क्या?

ऐसे यात्री जिनके पास आरक्षित कोच के टिकट नहीं है वह अनारक्षित टिकट लेकर जनरल कोच में सफर कर सकते हैं. त्योहार पर यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है. ऐसे में जनरल कोच में सफर करने वालों को लाइन में खड़ा कर उन्हें कोच में बिठाया जा रहा है, जिससे सीट के लिए भगदड़ ना मचे. ऐसे में लोग समय से रेलवे स्टेशन पहुंचे जिससे कि उन्हें ट्रेन में बैठने में असुविधा का सामना न करना पड़े.

Northern Railway will run 40 trains today for Chhath pilgrims, see route
छठ यात्रियों के लिए आज उत्तर रेलवे चलाएगा 40 ट्रेने, देखें रूट (ETV Bharat)

दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से 3 नवंबर को चलने वाली ट्रेनों की डिटेल:



  • ट्रेन नंबर कहां से कहां
    02262 नई दिल्ली से दरभंगा
    04032 आनंद विहार से सहरसा
    05284 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
    05220 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
    02878 आनंद विहार से रांची
    02252 नई दिल्ली से पटना
    04062 आनंद विहार से बरौनी
    03484 नई दिल्ली से भागलपुर
    02570 नई दिल्ली से दरभंगा
    02394 नई दिल्ली से पटना
    04236 पुरानी दिल्ली से हाजीपुर
    05226 आनंद विहार से कामाख्या
    02564 नई दिल्ली से बरौनी
    04038 पुरानी दिल्ली से आजमगढ़
    04498 आनंद विहार से बलिया
    02392 आनंद विहार से पटना
    02564 नई दिल्ली से बरौनी
    02570 नई दिल्ली से दरभंगा
    05284 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
    02394 नई दिल्ली से पटना
    04075 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे, अचानक धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन और खत्म हो गईं 4 जिंदगियां ...

ये भी पढ़ें: वेटिंग रूम, फ्री खाना और... यात्रियों को कई सुविधाएं मुफ्त देता है रेलवे, बस पूरी करनी होगी एक शर्त

नई दिल्ली: छठ यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उत्तर रेलवे की ओर से आज दिल्ली के अन्य स्थानों से 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश झारखंड व अन्य राज्यों को जाएंगी. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहार के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा इस साल 7435 विशेष रेल गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले वर्ष 4500 विशेष रेल गाड़ियां चलाई गई थीं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की तरफ से रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. 3 नवंबर को उत्तर रेलवे से 40 स्पेशल ट्रेन चलाई जाने का शेड्यूल तैयार किया गया है. इन सभी ट्रेनों में एसी स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं. जिससे यात्री आरामदायक सफर कर सकें.

Northern Railway will run 40 trains today for Chhath pilgrims, see route
छठ यात्रियों के लिए आज उत्तर रेलवे चलाएगा 40 ट्रेने, देखें रूट (ETV Bharat)

आरक्षित कोच के टिकट नहीं फिर क्या?

ऐसे यात्री जिनके पास आरक्षित कोच के टिकट नहीं है वह अनारक्षित टिकट लेकर जनरल कोच में सफर कर सकते हैं. त्योहार पर यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है. ऐसे में जनरल कोच में सफर करने वालों को लाइन में खड़ा कर उन्हें कोच में बिठाया जा रहा है, जिससे सीट के लिए भगदड़ ना मचे. ऐसे में लोग समय से रेलवे स्टेशन पहुंचे जिससे कि उन्हें ट्रेन में बैठने में असुविधा का सामना न करना पड़े.

Northern Railway will run 40 trains today for Chhath pilgrims, see route
छठ यात्रियों के लिए आज उत्तर रेलवे चलाएगा 40 ट्रेने, देखें रूट (ETV Bharat)

दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से 3 नवंबर को चलने वाली ट्रेनों की डिटेल:



  • ट्रेन नंबर कहां से कहां
    02262 नई दिल्ली से दरभंगा
    04032 आनंद विहार से सहरसा
    05284 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
    05220 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
    02878 आनंद विहार से रांची
    02252 नई दिल्ली से पटना
    04062 आनंद विहार से बरौनी
    03484 नई दिल्ली से भागलपुर
    02570 नई दिल्ली से दरभंगा
    02394 नई दिल्ली से पटना
    04236 पुरानी दिल्ली से हाजीपुर
    05226 आनंद विहार से कामाख्या
    02564 नई दिल्ली से बरौनी
    04038 पुरानी दिल्ली से आजमगढ़
    04498 आनंद विहार से बलिया
    02392 आनंद विहार से पटना
    02564 नई दिल्ली से बरौनी
    02570 नई दिल्ली से दरभंगा
    05284 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर
    02394 नई दिल्ली से पटना
    04075 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे, अचानक धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन और खत्म हो गईं 4 जिंदगियां ...

ये भी पढ़ें: वेटिंग रूम, फ्री खाना और... यात्रियों को कई सुविधाएं मुफ्त देता है रेलवे, बस पूरी करनी होगी एक शर्त

Last Updated : Nov 3, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.