नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जीत के दावे कर रहे थे, लेकिन परिणाम आने के बाद केवल दो प्रत्याशी को छोड़ बाकी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. कई प्रत्याशियों को तो नोटा से भी कम वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव को 59,351 वोटों से शिकस्त दी. केवल सपा प्रत्याशी और बसपा प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में सफल रहे. बसपा प्रत्याशी की भी जमानत जब्त हो गई.
चुनाव प्रचार में भाजपा अव्वल: उपचुनाव में सदर विधानसभा सीट को हासिल करने के लिए तमाम पार्टियों ने ताकत तो झोंकी, लेकिन चुनाव प्रचार में भाजपा अव्वल रही. सदर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार बार गाजियाबाद आए, रोड शो किया. वहीं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक समेत 6 मंत्रियों ने गाजियाबाद में जनसभाएं की. केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भी गाजियाबाद में पांच जनसभाएं की, जिसका असर चुनाव परिणाम में देखने को मिला. मतगणना के दौरान प्रत्येक राउंड में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को बढ़त मिलती चली गई.
![गाजियाबाद उपचुनाव 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-11-2024/22968510_election.jpg)
उपचुनाव में पड़े कुल इतने वोट: 20 नवंबर को सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान कुल 1,53,747 वोट पड़े. इसमें संजीव शर्मा ने 63.05% (96,946 वोट) वोट हासिल किए. चुनाव मैदान में उतरे कल 14 प्रत्याशियों में से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज जाटव की जमानत बच पाई. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पीएन गर्ग समेत अन्य 12 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. सदर विधानसभा सीट पर नोटा को कुल 792 वोट मिले. कुल आठ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले.
![इन प्रत्याशियों को मिले नोटा से भी कम वोट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-11-2024/22968510_electionn.jpg)
भाजपा के लिए सुरक्षित सीट बनी यह सीट: गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट भाजपा के लिए सुरक्षित सीट बन चुकी है. पिछले कई चुनावों से किसी तरह का मुकाबला नजर नहीं आ रहा. 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की थी. 2009 लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह, 2014 में वीके सिंह, 2019 में वीके सिंह और 2024 में अतुल गर्ग ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. गाजियाबाद नगर निगम बनने के बाद भाजपा के अलावा कोई भी राजनीतिक पार्टी, गाजियाबाद में अपना मेयर नहीं बना सकी.