लखनऊ : अगले साल जनवरी में महाकुंभ आयोजित हो रहा है. करोड़ों की संख्या में यहां पर देश-विदेश से श्रद्धालु आएंगे. प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ न मचे और हाथरस जैसी अप्रिय घटना न होने पाए इसे लेकर अभी से उत्तर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रयागराज के अंतर्गत आने वाले तीनों रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि यात्रियों को फुटओवर ब्रिज पर न चढ़ना पड़े. नीचे से ही एंट्री और एग्जिट प्वाइंट दे दिया जाए जिससे आवागमन में दिक्कत न हो और सुरक्षा को लेकर कोई समस्या ही पैदा न हो. उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि लगातार प्रयागराज प्रशासन से हमारी बैठक हो रही है. अब तक तीन बैठक हो चुकी हैं. महाकुंभ अच्छे से संपन्न होगा इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.
अगले साल जनवरी माह में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा. इसे लेकर तमाम विभाग अभी से तैयारी में जुट गए हैं. रेलवे का इस महाकुंभ में महत्वपूर्ण रोल होगा. यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने और प्रयागराज से वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी रेलवे की होगी. इसके लिए इस रूट पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाए जाने की तैयारी हो रही है, साथ ही प्रयागराज क्षेत्र में आने वाले सभी स्टेशनों का तेजी से कायाकल्प भी कराया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जो गोरखपुर से लखनऊ के बीच शुरू हुई थी उसका संचालन बढ़कर प्रयागराज तक के लिए किया जा चुका है. अगले साल महाकुंभ को देखते हुए ही इस तरह का फैसला पहले से ही रेलवे प्रशासन ने लिया था. महाकुंभ में यह ट्रेन यात्रियों को काफी राहत देगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही विभिन्न स्थानों से प्रयागराज के लिए कई और ट्रेनों का खाका तैयार किया जा रहा है.
प्रयागराज क्षेत्र में इन तीन स्टेशनों पर हो रहा काम : उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा बताते हैं कि प्रयागराज क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर रेलवे के तीन स्टेशन प्रमुख रूप से आते हैं. इनमें प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन तीनों तीनों रेलवे स्टेशनों पर तेजी से काम शुरू कराया गया है. महाकुंभ से पहले यह सभी स्टेशन अपग्रेड हो जाएंगे. जो यात्रियों को काफी राहत प्रदान करेंगे.
क्या कहते हैं डीआरएम : डीआरएम एसएम शर्मा का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से अभी से प्रयागराज में रेलवे ने काम शुरू कर दिया है. ट्रेनों के आवागमन को लेकर टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है. कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आए जिससे एक साथ यात्री बड़ी संख्या में स्टेशन पर न पहुंचें और महाकुंभ की तरफ आराम से आवागमन होता रहे. कोशिश रहेगी कि फुटओवर ब्रिज पर ज्यादा यात्री एक साथ न चढ़ने पाएं. इस तरह का प्लान किया जा रहा है कि स्टेशन से बाहर ही यात्री निकलते रहें. प्रयागराज में पहले-भले कोई हादसा हो गया हो, लेकिन हाथरस जैसा वहां पर न हो इसकी पूरी तैयारी हम कर रहे हैं. वहां पर कुंभ मेला अधिकारी नियुक्त किया जा चुका है. प्रयागराज प्रशासन के साथ हमारे आरपीएफ और कॉमर्शियल से जुड़े लोगों की तीन राउंड मीटिंग हो चुकी है. सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हुए ही वहां पर काम कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : महंत हरि गिरि ने मानव को बताया सबसे बड़ा असुर, कहा-साधु के भेष में रावण जैसे फर्जी साधु-संतों को महाकुंभ में आने से रोकेंगे - Mahant Hari Giri