ETV Bharat / state

दिल्ली के जाफराबाद में दो लोगों ने सलाम कर युवक को मारी गोली, मौत - 2 men shot young man after saluting - 2 MEN SHOT YOUNG MAN AFTER SALUTING

two person shoot man: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में दो बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. चश्मदीदों के अनुसार दोनों बदमाशों ने पहले युवक को सलाम किया और फिर गोली मार दी. जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जाफराबाद में दो लोगों ने सलाम कर युवक को मारी गोली
जाफराबाद में दो लोगों ने सलाम कर युवक को मारी गोली (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. जाफराबाद इलाके के चौहान बांगर में 25 साल के युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. उसकी पहचान 25 वर्षीय रिजवान के तौर पर हुई है. वह चौहान बांगर के गली नंबर 5 का रहने वाला था.

चश्मदीद मोहम्मद आदिल ने बताया कि रिजवान गली नंबर 5 के रहने वाले थे. घर के पास ही गली नंबर 5 में दो लड़कों ने पहले रिजवान को सलाम किया और उसके बाद उसके सिर पर गोली मारकर फरार हो गए. आदिल ने कहा कि वह लोग रिजवान को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली

शुरुआती जांच में पता चला है कि रिजवान अपराधी प्रवृत्ति का था. उसके खिलाफ हत्या समेत तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. आशंका है कि आपसी रंजिश की वजह से उसकी हत्या की गई है. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस हत्या को लेकर इलाके के लोगों में रोष है.

लोगों का कहना है कि इलाके में अपराधिक घटनाएं आम हो गई है. बदमाश हत्या करने से भी नहीं डर रहे हैं. क्षेत्र में हत्या, लूट, स्नैचिंग, चोरी आम हो गई है. दिल्ली पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. लोगों का कहना है कि दिल्ली पुलिस को अपराधी घटना पर लगाम लगाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: पति के साथ बाइक पर जा रही महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारी गोली -

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. जाफराबाद इलाके के चौहान बांगर में 25 साल के युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. उसकी पहचान 25 वर्षीय रिजवान के तौर पर हुई है. वह चौहान बांगर के गली नंबर 5 का रहने वाला था.

चश्मदीद मोहम्मद आदिल ने बताया कि रिजवान गली नंबर 5 के रहने वाले थे. घर के पास ही गली नंबर 5 में दो लड़कों ने पहले रिजवान को सलाम किया और उसके बाद उसके सिर पर गोली मारकर फरार हो गए. आदिल ने कहा कि वह लोग रिजवान को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली

शुरुआती जांच में पता चला है कि रिजवान अपराधी प्रवृत्ति का था. उसके खिलाफ हत्या समेत तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. आशंका है कि आपसी रंजिश की वजह से उसकी हत्या की गई है. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस हत्या को लेकर इलाके के लोगों में रोष है.

लोगों का कहना है कि इलाके में अपराधिक घटनाएं आम हो गई है. बदमाश हत्या करने से भी नहीं डर रहे हैं. क्षेत्र में हत्या, लूट, स्नैचिंग, चोरी आम हो गई है. दिल्ली पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. लोगों का कहना है कि दिल्ली पुलिस को अपराधी घटना पर लगाम लगाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: पति के साथ बाइक पर जा रही महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारी गोली -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.