ETV Bharat / state

सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने का कांग्रेस को फायदा नहीं, उल्टा नुकसान होगा: मदन राठौड़

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी मदन राठौड़ का कहना है कि सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने का कांग्रेस को फायदा नहीं, उल्टा नुकसान होगा.

BJP RS candidate madan rathore
भाजपा प्रत्याशी मदन राठौड़
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 7:03 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 8:46 PM IST

मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जयपुर. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी मदन राठौड़ का कहना है कि सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने से उनकी पार्टी के लिए नकारात्मक माहौल बनेगा. वे इतनी बड़ी नेता हैं. उन्हें तो सीधा (लोकसभा) चुनाव लड़ना चाहिए. उनके राज्यसभा जाने से मैसेज जाएगा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. मदन राठौड़ ने बुधवार को जयपुर में यह बयान दिया.

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने का कांग्रेस को कोई फायदा मिलने वाला नहीं है. उल्टा नकारात्मक वातावरण बनेगा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. इतनी बड़ी नेता है. उन्हें तो सीधा चुनाव लड़ना चाहिए. उनका क्षेत्र भी है. वो छोड़कर बैकडोर से राज्यसभा में एंट्री करे. मेरा मानना है कि उनके लिए नकारात्मक वातावरण बनेगा.

पढ़ें: सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

भाजपा ने जमीनी कार्यकर्ता को मौका दिया: मदन राठौड़ ने कहा कि हमारे लिए तो उत्साहवर्धक है और इलाके में भी इस तरह का वातावरण बना है कि हमको तो फायदा ही होना है. सोनिया गांधी के यहां आने से भी हमको तो फायदा मिलेगा और हमारे नेतृत्व ने जो निर्णय किया है. उससे भी पार्टी को फायदा मिलेगा. चुन्नीलाल गरासिया को भी टिकट दिया गया है. वे भी जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं.

पढ़ें: सोनिया गांधी का राजस्थान से राज्यसभा जाना तय, कांग्रेस नेता बोले- प्रदेश से सोनिया का पुराना नाता, लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा फायदा

पीएम मोदी और राष्ट्रीय नेतृत्व की सब पर नजर: मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर सब पर है और किस सिपाही को कौनसे मोर्चे पर भेजना चाहिए. यह फैसला वो करते हैं. मैं सोचता हूं उन्होंने ठीक किया होगा. जो हमसे अपेक्षाएं की जा रही हैं. उन अपेक्षाओं पर हम खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. हमारी पार्टी हर व्यक्ति को काम और हर काम के कार्यकर्ता मुहैया करवाने का विचार रखती है. इसलिए हमारी पार्टी सही व्यक्ति का चयन करती है. हर व्यक्ति को पार्टी में अवसर भी मिलता है. धैर्य रखने वाले कार्यकर्ता का भी हमारी पार्टी ध्यान रखती है.

मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जयपुर. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी मदन राठौड़ का कहना है कि सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने से उनकी पार्टी के लिए नकारात्मक माहौल बनेगा. वे इतनी बड़ी नेता हैं. उन्हें तो सीधा (लोकसभा) चुनाव लड़ना चाहिए. उनके राज्यसभा जाने से मैसेज जाएगा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. मदन राठौड़ ने बुधवार को जयपुर में यह बयान दिया.

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने का कांग्रेस को कोई फायदा मिलने वाला नहीं है. उल्टा नकारात्मक वातावरण बनेगा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. इतनी बड़ी नेता है. उन्हें तो सीधा चुनाव लड़ना चाहिए. उनका क्षेत्र भी है. वो छोड़कर बैकडोर से राज्यसभा में एंट्री करे. मेरा मानना है कि उनके लिए नकारात्मक वातावरण बनेगा.

पढ़ें: सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

भाजपा ने जमीनी कार्यकर्ता को मौका दिया: मदन राठौड़ ने कहा कि हमारे लिए तो उत्साहवर्धक है और इलाके में भी इस तरह का वातावरण बना है कि हमको तो फायदा ही होना है. सोनिया गांधी के यहां आने से भी हमको तो फायदा मिलेगा और हमारे नेतृत्व ने जो निर्णय किया है. उससे भी पार्टी को फायदा मिलेगा. चुन्नीलाल गरासिया को भी टिकट दिया गया है. वे भी जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं.

पढ़ें: सोनिया गांधी का राजस्थान से राज्यसभा जाना तय, कांग्रेस नेता बोले- प्रदेश से सोनिया का पुराना नाता, लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा फायदा

पीएम मोदी और राष्ट्रीय नेतृत्व की सब पर नजर: मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर सब पर है और किस सिपाही को कौनसे मोर्चे पर भेजना चाहिए. यह फैसला वो करते हैं. मैं सोचता हूं उन्होंने ठीक किया होगा. जो हमसे अपेक्षाएं की जा रही हैं. उन अपेक्षाओं पर हम खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. हमारी पार्टी हर व्यक्ति को काम और हर काम के कार्यकर्ता मुहैया करवाने का विचार रखती है. इसलिए हमारी पार्टी सही व्यक्ति का चयन करती है. हर व्यक्ति को पार्टी में अवसर भी मिलता है. धैर्य रखने वाले कार्यकर्ता का भी हमारी पार्टी ध्यान रखती है.

Last Updated : Feb 14, 2024, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.