पटना : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. अधिसूचना जारी होते ही आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि तीसरे चरण में देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 संसदीय क्षेत्रों में निर्वाचन होना है.
आज से तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू : 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तीसरे चरण में मतदान होंगे. जिसमें बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. बिहार की अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में वोट डाले जाएंगे. इन सीटों के लिए बिहार में आज से नामांकन शुरू हो रहा है.
बिहार में 7 चरणों में चुनाव : बता दें कि बिहार में सभी 7 चरणों में चुनाव है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को 4 लोकसभा सीटों पर होगा जिसमें औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई की सीटें हैं. इसमें हाईप्रोफाइल सीट गया की है जिसपर जीतनराम मांझी एनडीए की ओर से उम्मीदवार हैं. जबकि दूसरे चरण में 5 लोकसभा सीटों पर घमासान है. नामांकन की प्रक्रिया दोनों चरणों के चुनाव पर पूरी की जा चुकी है. 4 जून को सभी लोकसभा के नतीजे घोषित हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
- '47 साल से हाजीपुर गिरवी..' चिराग पर बरसे शिवचंद्र राम तो बोले LJPR प्रमुख-'मेरी रगों में लहू बनकर दौड़ रहा..' दिलचस्प हुई लड़ाई - Lok Sabha Election 2024
- लालू की 'सेना' तैयार, विरोधियों को कितना दे पाएंगे टक्कर? ऐसा विश्लेषण आप नहीं पढ़े होंगे - Lok Sabha Election 2024
- पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यालय में छापेमारी, बिना परमिट वाली गाड़ी की जांच करने पहुंची पुलिस - lok sabha election 2024