ETV Bharat / state

सम्मानित होने वाले टीचर्स की सूची से काटा नाम और किया निलंबित, विरोध में उतरे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन - Teachers Protest in Jodhpur - TEACHERS PROTEST IN JODHPUR

जोधपुर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षक शंभू सिंह मेड़तिया का नाम हटा दिया गया. साथ ही मेड़तिया को निलंबित भी कर दिया गया है. इससे शिक्षकों में नाराजगी है.

Teacher name removed from list and suspended
सम्मानित करने की बजाय किया निलंबित, टीचर्स ने जताया विरोध (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 4:40 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 6:30 PM IST

सम्मान होना था, पर नाम काट किया निलंबित, शिक्षक हुए नाराज (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: प्रदेश स्तर पर शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी करने के बाद जोधपुर में शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया का नाम काट निलंबित करने के फैसले को लेकर शिक्षकों में नाराजगी है. इसको लेकर गुरुवार को शिक्षकों ने मेड़तिया का सम्मान किया और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी की.

शिक्षकों ने कहा कि मेड़तिया का नाम समिति ने तय किया था, लेकिन बाद में हटा दिया गया. वो अहर्ता पूरी कर रहे थे, इसलिए उनका चयन हुआ. सरकार को चयनित शिक्षक का नाम हटाने का कोई अधिकार नहीं है. इसके बाद अपने हक की बात उठाने के लिए कार्यवाही करना भी गलत है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिक्षा विभाग ने जोधपुर से राज्य स्तरीय सम्मान के लिए शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया और शिक्षक नवीन देवड़ा का नाम घोषित किया था, लेकिन बाद में उनके नाम वापस हटा दिए गए. माना जा रहा है कि इसकी वजह यह है कि दोनों शिक्षक कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हैं. मेड़तिया ने तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ सर्किट हाउस में प्रदर्शन भी किया था.

पढ़ें: शिक्षक सम्मान की सूची जारी करने के बाद अब ऐन वक्त पर हटाए नाम, जानें क्यों ? - Teachers Day 2024

बताया जा रहा है कि दोनों ने नाम सूची में आने के बाद स्थानीय भाजपा के लोग सक्रिय हुए और उन्होंने सरकार तक अपनी बात पहुंचाई. इसके बाद दोनों शिक्षकों के नाम सूची से हटाए गए. इतना ही नहीं मेड़तिया को 16 सीसी की चार्जशीट देकर निलंबित कर दिया गया. यही कारण है कि आज जहां सरकार की ओर से जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह हो रहा है. तब जोधपुर के मेड़तिया समर्थक शिक्षकों ने उनका कलेक्ट्रेट के सामने सम्मान किया और शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.

सम्मान होना था, पर नाम काट किया निलंबित, शिक्षक हुए नाराज (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: प्रदेश स्तर पर शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी करने के बाद जोधपुर में शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया का नाम काट निलंबित करने के फैसले को लेकर शिक्षकों में नाराजगी है. इसको लेकर गुरुवार को शिक्षकों ने मेड़तिया का सम्मान किया और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी की.

शिक्षकों ने कहा कि मेड़तिया का नाम समिति ने तय किया था, लेकिन बाद में हटा दिया गया. वो अहर्ता पूरी कर रहे थे, इसलिए उनका चयन हुआ. सरकार को चयनित शिक्षक का नाम हटाने का कोई अधिकार नहीं है. इसके बाद अपने हक की बात उठाने के लिए कार्यवाही करना भी गलत है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिक्षा विभाग ने जोधपुर से राज्य स्तरीय सम्मान के लिए शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया और शिक्षक नवीन देवड़ा का नाम घोषित किया था, लेकिन बाद में उनके नाम वापस हटा दिए गए. माना जा रहा है कि इसकी वजह यह है कि दोनों शिक्षक कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हैं. मेड़तिया ने तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ सर्किट हाउस में प्रदर्शन भी किया था.

पढ़ें: शिक्षक सम्मान की सूची जारी करने के बाद अब ऐन वक्त पर हटाए नाम, जानें क्यों ? - Teachers Day 2024

बताया जा रहा है कि दोनों ने नाम सूची में आने के बाद स्थानीय भाजपा के लोग सक्रिय हुए और उन्होंने सरकार तक अपनी बात पहुंचाई. इसके बाद दोनों शिक्षकों के नाम सूची से हटाए गए. इतना ही नहीं मेड़तिया को 16 सीसी की चार्जशीट देकर निलंबित कर दिया गया. यही कारण है कि आज जहां सरकार की ओर से जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह हो रहा है. तब जोधपुर के मेड़तिया समर्थक शिक्षकों ने उनका कलेक्ट्रेट के सामने सम्मान किया और शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.

Last Updated : Sep 5, 2024, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.