नई दिल्ली/नोएडा: हाइटेक सिटी नोएडा में एक ऐसी घटना घटी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है. जहां एक नर्सरी की छात्रा अपने घर पर खेल रही थी कि अचानक वो पांचवी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गई. बच्ची हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया. वहीं जब ये ख़बर बच्ची के स्कूल को लगी तो उन्होंने पहले बच्ची के घायल होने की सूचना, स्कूल में जारी की. उसके कुछ देर बाद ही बच्ची की मृत्यु की घोषणा कर दी गई और स्कूल में छुट्टी का ऐलान हो गया. साथ ही 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
जब स्कूल प्रबंधन को मालूम चला कि बच्ची जिंदा है और एम्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है तो स्कूल प्रबंधन ने अपनी घोषणा में संसोधन किया. अपनी गलती मानी और बच्ची के परिवार से माफी मांगी गई है.
क्या है पूरा मामला: नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-76 स्थित एक बिल्डिंग की 5वी मंजिल की बालकनी से गिरकर प्री स्कूल नर्सरी की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल छात्रा का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घर वालों ने अभी तक मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी है. घायल छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती है, वहां के प्रबंधन ने छात्रा को मृत मानते हुए परिवार के प्रति संवेदना जारी की और स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी. कुछ घंटों बाद स्कूल प्रबंधन ने क्षमा मांगते हुए संशोधित सूचना जारी की.
ये भी पढ़ें : पुलिसकर्मी की हत्या करने के दोषियों ने कोर्ट में आय संबंधी हलफनामा दाखिल किया
पुलिस की जांच: एसीपी 3 नोएडा, शैव्या गोयल ने बताया कि बच्ची के घायल होने के सम्बन्ध में परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के घायल होने की बात कही है. पुलिस के मुताबिक नर्सरी की छात्रा मंगलवार देर रात अपने घर की पांचवीं मंजिल की बालकनी के पास खेल रही थी. इसी दौरान वह नीचे गिरकर घायल हो गई. परिजन उसे लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे. हालात गंभीर होने के चलते छात्रा को एम्स के लिए रेफर कर दिया गया. इसी दौरान किसी माध्यम से स्कूल प्रबंधन को सूचना मिली कि छात्रा की मौत हो चुकी है. स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को मेल जारी किया गया, जिसमें उन्होंने छात्रा की मौत पर दुख जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना जारी की. साथ ही स्कूल में छह मार्च का अवकाश घोषित कर दिया.
स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में आए बच्चों को भी घर भेज दिया था. इसके बाद जब परिजनों ने बच्ची की मौत की ख़बर को गलत बताया तब स्कूल प्रबंधन ने करीब चार बजकर 24 मिनट पर मेल जारी करके क्षमा मांगी. स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि बच्ची की मौत की ख़बर परिवार के ही किसी नजदीकी ने दी थी.
ये भी पढ़ें : कार में लाल बत्ती लगाकर करता था खतरनाक स्टंट, अब दिल्ली पुलिस ने लिया ये एक्शन