नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली फेस 2 पुलिस ने मुठभेड़ में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑटो चालक है और अकेली महिला सवारियों को सूनसान इलाके में ले जाकर अश्लील हरकतों को अंजाम देता था. आरोपी के पास से ऑटो, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी बदमाश थाना कन्नौज में मारपीट और अन्य मामले में वांछित चल रहा था.
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि बदमाश की पहचान कुलदीप उर्फ सोनू के रूप में हुई है. एडीसीपी सेंट्रल नोएडा के मुताबिक थाना फेस 2 में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रहे एक ऑटो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस को देखकर रुका नहीं और भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने ऑटो का पीछा किया तो ऑटो मेन रोड से फूल मंडी सर्विस रोड की ओर भागने लगा, आगे मोड पर ऑटो पुलिया से टकरा गया. इसके बाद ऑटो चालक ने उतरकर पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बदमाश पर आरोप है कि वह ऑटो में अकेली पाकर महिला सवारी के साथ हथियारों को बल पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास करता था. जानकारी के मुताबिक एक महिला की शिकायत पर पुलिस कुलदीप की तलाश कर रही थी, जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. एडीसीपी ने बताया कि कुलदीप के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी कॉप से FIR की कॉपी निकालकर लोगों को बचाने का देता था झांसा, नोएडा में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में पुख्ता इंतजाम