ETV Bharat / state

नोएडा: लिफ्ट देकर सवारियों के साथ लूटपाट करने वाले चार बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई - सवारियों के साथ लूटपाट

Noida Crime: नोएडा सेक्टर-24 पुलिस ने लिफ्ट देकर सवारियों के साथ लूटपाट करने वाले चार बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सवारियों को लिफ्ट देने के बाद हथियार के बल पर उनके साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना समेत कुल चार सदस्यों को सेक्टर-24 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है. चारों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी, जो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही थी. सभी आरोपी पूर्व में जेल जा चुके हैं पर अभी जेल से बाहर हैं.

जिनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, उनमें सिकंदराबाद निवासी वीरेंद्र और नदीम व दनकौर निवासी सतेंद्र और जीतू शामिल हैं. वीरेंद्र गिरोह का सरगना है. गिरोह के बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. अन्य थानों से भी बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में आपसी विवाद में छात्रों ने जमकर चलाए लाठी-डंडे, सामने आया वीडियो

थाना प्रभारी ने बताया कि वीरेंद्र अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ भीड़भाड़ वाले चौराहों और बाजारों के पास लोगों को यह कहकर लिफ्ट देता है कि वह सवारियों को गंतव्य तक कम पैसे में सकुशल पहुंचा देगा. जैसे ही सवारी आधे रास्ते पर पहुंचती है गिरोह के सदस्य उसके साथ लूटपाट करते हैं और मारपीट कर वाहन से नीचे उतार देते हैं. सेक्टर-24 के अलावा नोएडा के अन्य थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने वारदात की है. लूट की रकम को आरोपी आपस में बांट लेते हैं. कई बार गिरोह के बदमाश रेकी कर वारदात को अंजाम देते हैं.

बुक बाइंडर से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

मसाला कंपनी के खरीद आदेश को फर्जी तरीके से बनाकर बुक बाइंडर के साथ हजारों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को सेक्टर-63 पुलिस ने शुक्रवार को सीआईएसएफ अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मसाला कंपनी में कार्यालय सहायक के रूप में कार्यरत था. आरोपी कर्मचारी की पहचान बिहार के आरा के अनिल कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली के बदरपुर में रह रहा था. ठगी की जानकारी होने के बाद अनिल को कंपनी से बाहर निकाल दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि राकेश मसाला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मसालों और खाद्य उत्पादों के निर्माण, बिक्री और वितरण के व्यवसाय का काम करती है. कंपनी में कार्यरत अनिल की मुलाकात कुछ दिन पहले एक बुक बाइंडर से हुई है. मुनाफा दिलाने की बात कहकर झांसे में लेने के बाद अनिल ने बुक बाइंडर के साथ 29 हजार रुपये की ठगी कर ली.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने व्यापारी को अगवा कर मांगी 50 लाख की फिरौती, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: सवारियों को लिफ्ट देने के बाद हथियार के बल पर उनके साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना समेत कुल चार सदस्यों को सेक्टर-24 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है. चारों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी, जो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही थी. सभी आरोपी पूर्व में जेल जा चुके हैं पर अभी जेल से बाहर हैं.

जिनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, उनमें सिकंदराबाद निवासी वीरेंद्र और नदीम व दनकौर निवासी सतेंद्र और जीतू शामिल हैं. वीरेंद्र गिरोह का सरगना है. गिरोह के बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. अन्य थानों से भी बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में आपसी विवाद में छात्रों ने जमकर चलाए लाठी-डंडे, सामने आया वीडियो

थाना प्रभारी ने बताया कि वीरेंद्र अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ भीड़भाड़ वाले चौराहों और बाजारों के पास लोगों को यह कहकर लिफ्ट देता है कि वह सवारियों को गंतव्य तक कम पैसे में सकुशल पहुंचा देगा. जैसे ही सवारी आधे रास्ते पर पहुंचती है गिरोह के सदस्य उसके साथ लूटपाट करते हैं और मारपीट कर वाहन से नीचे उतार देते हैं. सेक्टर-24 के अलावा नोएडा के अन्य थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने वारदात की है. लूट की रकम को आरोपी आपस में बांट लेते हैं. कई बार गिरोह के बदमाश रेकी कर वारदात को अंजाम देते हैं.

बुक बाइंडर से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

मसाला कंपनी के खरीद आदेश को फर्जी तरीके से बनाकर बुक बाइंडर के साथ हजारों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को सेक्टर-63 पुलिस ने शुक्रवार को सीआईएसएफ अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मसाला कंपनी में कार्यालय सहायक के रूप में कार्यरत था. आरोपी कर्मचारी की पहचान बिहार के आरा के अनिल कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली के बदरपुर में रह रहा था. ठगी की जानकारी होने के बाद अनिल को कंपनी से बाहर निकाल दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि राकेश मसाला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मसालों और खाद्य उत्पादों के निर्माण, बिक्री और वितरण के व्यवसाय का काम करती है. कंपनी में कार्यरत अनिल की मुलाकात कुछ दिन पहले एक बुक बाइंडर से हुई है. मुनाफा दिलाने की बात कहकर झांसे में लेने के बाद अनिल ने बुक बाइंडर के साथ 29 हजार रुपये की ठगी कर ली.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने व्यापारी को अगवा कर मांगी 50 लाख की फिरौती, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.